ETV Bharat / state

बिलासपुर जिले से सभी टीकाकरण केंद्र में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन शुरू - 18+ vaccination started in all vaccination centres in bilaspur

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. बिलासपुर जिले में इसके लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. यहां सभी वर्गों को लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं. शनिवार को टीकाकरण केंद्रों का जायजा लेने जिले के कलेक्टर पहुंचे थे, जहां उन्होंने टीकाकरण अधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

18+ people vaccination started
18+ लोगों का वैक्सीनेशन शुरू
author img

By

Published : May 9, 2021, 2:33 PM IST

Updated : May 9, 2021, 3:35 PM IST

बिलासपुर: जिले में 18 से 44 वर्ष आयु के सभी वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है. बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में इसके लिए पांच टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं. कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा में बनाये गए टीकाकरण केन्द्र में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. सभी टीकाकरण केंद्रों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को वैक्सीन टीका लगाया जा रहा है.

केन्द्र में दिया था 200 टीके लगाने का लक्ष्य

कलेक्टर ने केन्द्र के टीककरण अधिकारी को निर्देशित किया कि टीका लगवाने के लिए आये हुए लोगों को स्पष्ट बताएं कि उन्हें कौन सा टीका लग रहा है और डेढ़ माह बाद उन्हें इसका दूसरा डोज लेने इसी केन्द्र में आना है. उन्होंने केन्द्र में संधारित रजिस्टर का अवलोकन किया. उन्होंने वैक्सीनेशन लगवाने वालों का रजिस्ट्रेशन और उन्हें दी जा रही वैक्सीन को एक ही पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया. इस केन्द्र में 200 टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था. कलेक्टर ने लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण के निर्देश दिए. टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि इस केन्द्र में दो स्थानों पर टीकाकरण किया गया, जिससे भीड़ न हो और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

30 कार्टन वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर, दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ तीसरे चरण का वैक्सीनेशन

बनाये गए पांच टीकाकरण केन्द्र

नगर निगम बिलासपुर के तहत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए पांच टीकाकरण केन्द्र बनाये गए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अंत्योदय कार्डधारी, बीपीएल कार्ड धारी और सामान्य वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग केंन्द्र बनाये गए हैं. जहां पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण किया गया. अन्त्योदय कार्डधारी परिवार के सदस्यों के लिए पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तिलकनगर, बीपीएल कार्डधारी के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नूतन चौक और सामान्य वर्ग के लिए ब्रजेश हायर सेकंडरी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमूनगर और शहरी स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा में टीकाकरण केन्द्र बनाये गए हैं.

बिलासपुर: जिले में 18 से 44 वर्ष आयु के सभी वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है. बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में इसके लिए पांच टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं. कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा में बनाये गए टीकाकरण केन्द्र में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. सभी टीकाकरण केंद्रों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को वैक्सीन टीका लगाया जा रहा है.

केन्द्र में दिया था 200 टीके लगाने का लक्ष्य

कलेक्टर ने केन्द्र के टीककरण अधिकारी को निर्देशित किया कि टीका लगवाने के लिए आये हुए लोगों को स्पष्ट बताएं कि उन्हें कौन सा टीका लग रहा है और डेढ़ माह बाद उन्हें इसका दूसरा डोज लेने इसी केन्द्र में आना है. उन्होंने केन्द्र में संधारित रजिस्टर का अवलोकन किया. उन्होंने वैक्सीनेशन लगवाने वालों का रजिस्ट्रेशन और उन्हें दी जा रही वैक्सीन को एक ही पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया. इस केन्द्र में 200 टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था. कलेक्टर ने लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण के निर्देश दिए. टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि इस केन्द्र में दो स्थानों पर टीकाकरण किया गया, जिससे भीड़ न हो और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

30 कार्टन वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर, दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ तीसरे चरण का वैक्सीनेशन

बनाये गए पांच टीकाकरण केन्द्र

नगर निगम बिलासपुर के तहत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए पांच टीकाकरण केन्द्र बनाये गए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अंत्योदय कार्डधारी, बीपीएल कार्ड धारी और सामान्य वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग केंन्द्र बनाये गए हैं. जहां पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण किया गया. अन्त्योदय कार्डधारी परिवार के सदस्यों के लिए पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तिलकनगर, बीपीएल कार्डधारी के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नूतन चौक और सामान्य वर्ग के लिए ब्रजेश हायर सेकंडरी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमूनगर और शहरी स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा में टीकाकरण केन्द्र बनाये गए हैं.

Last Updated : May 9, 2021, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.