बिलासपुर: शहर में हिंदु सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कालीचरण महाराज भी शामिल होने वाले हैं. लेकिन कार्यक्रम स्थल में ताला लगा दिया गया है. इससे नाराज भगवा ब्रिगेड के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
कार्यक्रम स्थल के भवन पर ताला: जिस भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, वहां ताला लगा दिया गया है. भवन मालिक ने कहा है कि प्रशासन का परमिशन दिखाओ, तब भवन का दरवाजा खुलेगा.
भवन की पहले से की गई थी बुकिंग: भगवा ब्रिगेड ने आरोप लगाया कि पुलिस के दबाव में भवन मालिक भवन देने से मना कर रहा है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.