बिलासपुर: जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बदले हुए मौसम का प्रभाव देखने को मिल रहा है. कभी रुक-रुक कर, तो कभी तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. एक बार फिर शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
इस बीच बीते 1 हफ्ते में जिले के तहसीलों में 9 हजार 348 मिमी बारिश दर्ज की गई है. बेमौसम बारिश के कारण एक तरफ जहां सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है, तो वहीं मौसमी बीमारियों का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है.