ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़-एमपी सीमा पर गुजर नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव - गुजर नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित गुजर नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है.

मरवाही पुलिस
मरवाही पुलिस
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 10:52 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित गुजर नाला में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति का शव रेत में गड़ी अवस्था में देखा गया. घटना की सूचना पर छत्तीसगढ़ पुलिस और मध्यप्रदेश के अनुपपुर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर दोनों प्रदेश की पुलिस और राजस्व अधिकारियों के चर्चा के बाद जांच की गई. छत्तीसगढ़ की मरवाही पुलिस जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की नीयत से दोनों राज्यों के बीच फेंके जाने की आशंका बताया गया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन गैंग ने फैलाया जाल, इस गैंग से ऐसे बचें !

पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र स्थित छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गुजर नाले का है, जहां पर स्थानीय ग्रामीणों ने नदी के किनारे रेत में दबी अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का कुछ दिन पुराना शव मिला. शव देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी मध्य प्रदेश के अनूपपुर और छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस को दी.

मरवाही पुलिस शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित मरचुरी में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों से गुम इंसान कायमी और गायब लोगों की जानकारी जुटा रही है. हालांकि मामला संदिग्ध है और हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों प्रदेश की सीमा के बीच फेंका गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित गुजर नाला में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति का शव रेत में गड़ी अवस्था में देखा गया. घटना की सूचना पर छत्तीसगढ़ पुलिस और मध्यप्रदेश के अनुपपुर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर दोनों प्रदेश की पुलिस और राजस्व अधिकारियों के चर्चा के बाद जांच की गई. छत्तीसगढ़ की मरवाही पुलिस जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की नीयत से दोनों राज्यों के बीच फेंके जाने की आशंका बताया गया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन गैंग ने फैलाया जाल, इस गैंग से ऐसे बचें !

पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र स्थित छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गुजर नाले का है, जहां पर स्थानीय ग्रामीणों ने नदी के किनारे रेत में दबी अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति का कुछ दिन पुराना शव मिला. शव देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी मध्य प्रदेश के अनूपपुर और छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस को दी.

मरवाही पुलिस शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित मरचुरी में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों से गुम इंसान कायमी और गायब लोगों की जानकारी जुटा रही है. हालांकि मामला संदिग्ध है और हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों प्रदेश की सीमा के बीच फेंका गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.