बिलासपुर: बिलासपुर में कोरोना की तीसरी लहर को भीड़ और नागरिकों की लापरवाही ने खतरनाक बना दिया है. शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोजाना सैकड़ों की तादाद में संक्रमित मिल रहे हैं. कहीं न कहीं आम लोगों की ये लापरवाही ही कोरोना के संक्रमण को बढ़ावा दे रही है.
लोगों की लापरवाही न बन जाए तीसरी लहर
बिलासपुर जिले में रोजाना 3 सौ 4 सौ संक्रमिति मिल रहे हैं. इसी तरह हाल रहा तो दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक तीसरी लहर हो जाएगी. डेल्टा ने पहले ही कहर बरपा दिया है और अब प्रदेश में कोरोना की नये वैरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है. ऐसे में सड़कों और पब्लिक प्लेस पर लोगों की बढ़ती भीड़ कोरोना की तीसरी लहर को भयावह बना रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि 'इसी तरह आम नागरिक अपनी जिम्मेदारी से विमुख हो जाएंगे और लापरवाही पूर्वक भीड़ करते रहेंगे तो तीसरी लहर, दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक हो सकती है. सीएमएचओ ने बताया कि लापरवाही ही कोरोना संक्रमण को फैला रही है.
बिलासपुर में जहां आम लोग लापरवाह है तो वही प्रशासन भी गैरजिम्मेदार हो गया है. कोरोना गाइडलाइन केवल दिखावा करने के लिए ही रह गई है. जमीनी स्तर पर कोई प्रयास दिख नहीं रहा है. जिला प्रशासन आम नागरिकों से गाइडलाइन का पालन करने किसी भी प्रकार का जतन नहीं कर रही है. जिला प्रशासन की गैरजिम्मेदारी आम जनता को भी दिखने लगा है. लोग मान रहे है कि लापरवाही तो बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें: 'यूपी जैसे बड़े राज्यों में टूटती जा रही है बीजेपी, डूबते जहाज में कोई नहीं चढ़ना चाहता'
कोरोना बरपा रहा कहर
बिलासपुर जिले में एक सप्ताह में 2,750 संक्रमित मिल चुके हैं. सिलसिला चलता रहा तो आने वाला समय जिले में भयावह स्थिति हो जाएगी. बिलासपुर के हाईटेक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार और कई पब्लिक प्लेस में भीड़ ज्यादा रहती है. बिलासपुर जिले का कोरोना आंकड़ा 10 फीसदी से भी ऊपर चला गया है.
एक सप्ताह में मिले इतने संक्रमित
डेट | कोरोना मरीज |
8 जनवरी | 369 |
9 जनवरी | 323 |
10 जनवरी | 441 |
11 जनवरी | 386 |
12 जनवरी | 412 |
13 जनवरी | 435 |
14 जनवरी | 378 |