ETV Bharat / state

उज्ज्वला होम केस: TI का खुलासा, 'संबंध बनाता था संचालक' - bilaspur ujjwala case

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक उज्ज्वला होम में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा कांड सामने आया है. यह उज्ज्वला होम सरकंडा थाना क्षेत्र में स्थित है. सरकंडा थाना के TI ने खुलासा किया है कि संचालक पर एक महिला से संबंध बनाने का गंभीर आरोप है. पीड़िताओं के 164 के तहत दर्ज बयान के बाद उज्ज्वला होम के संचालक जीतेंद्र मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

ujjwala-home-director-jitendra-maurya-appeared-in-court-in-bilaspur
कोर्ट में पेश हुआ संचालक जितेंद्र मौर्य
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 5:20 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा कांड चर्चा में है. यहां के उज्ज्वला होम के संचालक पर महिलाओं ने यौन शोषण और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है. उज्ज्वला होम के संचालक जीतेंद्र मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

कोर्ट में पेश हुआ संचालक जितेंद्र मौर्य

TI ने किया खुलासा

सरकंडा थाना क्षेत्र के TI के मुताबिक ये घटना 17 जनवरी की है. उज्ज्वला होम में रहने वाली लड़कियों और महिलाओं ने मारपीट और प्रताड़ना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने पीड़िताओं से पूछताछ कर स्टेटमेंट लिया था. उन्होंने अलग-अलग बयान में उज्ज्वला गृह के कर्मचारियों के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट और रूम में बंद करने की लिखित रिपोर्ट दी थी. जिस पर तत्काल थाने में अपराध दर्ज किया गया. पीड़ित महिलाओं ने उज्ज्वला होम की काउंसलर नीलम खूंटे के खिलाफ भी लिखित शिकायत की थी. इसके बाद थाने में तत्काल FIR दर्ज की गई थी.

21 जनवरी को कोर्ट में हुआ बयान दर्ज

TI ने बताया कि पीड़ित महिला और युवतियों के कोर्ट में 164 के तहत स्टेटमेंट कराए गए. 2 युवतियों ने संचालक के खिलाफ छेड़खानी और एक ने शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया. इस बयान के आधार पर तत्काल धारा 376 और 354 के तहत अपराध दर्ज किया गया. संचालक जितेंद्र मौर्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. शुक्रवार को जितेंद्र मौर्य की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया गया. पीड़िताओं ने जैसी रिपोर्ट की है, उसके तहत कार्रवाई की गई है. 164 के बयान कराकर जो भी बात सामने आई है, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

बिलासपुर उज्ज्वला केस: पीड़िताओं का कोर्ट में दर्ज हुआ बयान

संचालक की अपनी दलील

इधर पीड़िताओं के आरोपों को उज्ज्वला होम के संचालक जीतेंद्र मौर्य ने खारिज किया है. आरोपी का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. वो सेवा भाव से काम कर रहा था. आरोपी उल्टा पीड़िताओं पर भी आरोप लगा रहा है. जीतेंद्र मौर्य का कहना है कि लड़कियां बयान बदल रही हैं. पुलिस के सामने कुछ और बोल रही हैं. मीडिया के सामने कुछ और कह रही हैं.

राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का कहना है कि 28 तारीख को बिलासपुर में सुनवाई रखी गई है. उज्ज्वला गृह के संचालक, पीड़ित महिलाएं, CSP और जांच कर रहे टीआई को पक्षकार बनाकर नोटिस जारी किया गया है.

बिलासपुर : महिला पुनर्वास केंद्र में युवतियों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

क्या है उज्ज्वला गृह ?

उज्ज्वला गृह योजना केंद्र सरकार की स्कीम है. इस योजना के तहत बच्चों और महिलाओं को मानव तस्करी और यौन शोषण से बचाया जाता है. इस होम में ऐसी महिलाओं,युवतियों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है और उन्हें समाज से पुनः जोड़ने का काम किया जाता है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा कांड चर्चा में है. यहां के उज्ज्वला होम के संचालक पर महिलाओं ने यौन शोषण और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है. उज्ज्वला होम के संचालक जीतेंद्र मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

कोर्ट में पेश हुआ संचालक जितेंद्र मौर्य

TI ने किया खुलासा

सरकंडा थाना क्षेत्र के TI के मुताबिक ये घटना 17 जनवरी की है. उज्ज्वला होम में रहने वाली लड़कियों और महिलाओं ने मारपीट और प्रताड़ना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने पीड़िताओं से पूछताछ कर स्टेटमेंट लिया था. उन्होंने अलग-अलग बयान में उज्ज्वला गृह के कर्मचारियों के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट और रूम में बंद करने की लिखित रिपोर्ट दी थी. जिस पर तत्काल थाने में अपराध दर्ज किया गया. पीड़ित महिलाओं ने उज्ज्वला होम की काउंसलर नीलम खूंटे के खिलाफ भी लिखित शिकायत की थी. इसके बाद थाने में तत्काल FIR दर्ज की गई थी.

21 जनवरी को कोर्ट में हुआ बयान दर्ज

TI ने बताया कि पीड़ित महिला और युवतियों के कोर्ट में 164 के तहत स्टेटमेंट कराए गए. 2 युवतियों ने संचालक के खिलाफ छेड़खानी और एक ने शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया. इस बयान के आधार पर तत्काल धारा 376 और 354 के तहत अपराध दर्ज किया गया. संचालक जितेंद्र मौर्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. शुक्रवार को जितेंद्र मौर्य की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया गया. पीड़िताओं ने जैसी रिपोर्ट की है, उसके तहत कार्रवाई की गई है. 164 के बयान कराकर जो भी बात सामने आई है, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

बिलासपुर उज्ज्वला केस: पीड़िताओं का कोर्ट में दर्ज हुआ बयान

संचालक की अपनी दलील

इधर पीड़िताओं के आरोपों को उज्ज्वला होम के संचालक जीतेंद्र मौर्य ने खारिज किया है. आरोपी का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. वो सेवा भाव से काम कर रहा था. आरोपी उल्टा पीड़िताओं पर भी आरोप लगा रहा है. जीतेंद्र मौर्य का कहना है कि लड़कियां बयान बदल रही हैं. पुलिस के सामने कुछ और बोल रही हैं. मीडिया के सामने कुछ और कह रही हैं.

राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का कहना है कि 28 तारीख को बिलासपुर में सुनवाई रखी गई है. उज्ज्वला गृह के संचालक, पीड़ित महिलाएं, CSP और जांच कर रहे टीआई को पक्षकार बनाकर नोटिस जारी किया गया है.

बिलासपुर : महिला पुनर्वास केंद्र में युवतियों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

क्या है उज्ज्वला गृह ?

उज्ज्वला गृह योजना केंद्र सरकार की स्कीम है. इस योजना के तहत बच्चों और महिलाओं को मानव तस्करी और यौन शोषण से बचाया जाता है. इस होम में ऐसी महिलाओं,युवतियों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है और उन्हें समाज से पुनः जोड़ने का काम किया जाता है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.