बिलासपुर: सरकंडा के मुक्तिधाम के पास वोटिंग के दौरान दो पक्षों में हल्की झड़प का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि झड़प चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों के गुटों के बीच हुई.
दोनों गुटों के बीच शुरू हुई बहस अचानक झड़प में तब्दील हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले को शान्त कराया.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों में वोटिंग खत्म
पुलिस की मानें तो मतदाता को लेकर दो गुटों में आपसी झड़प हुई और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शान्त कराया. फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.