ETV Bharat / state

बिलासपुर: सीईओ और तहसीलदार में छिड़ी 'जंग', एक दूसरे को जारी किए नोटिस - मरवाही ब्लॉक के सरकारी अधिकारी

मरवाही में जनपद सीईओ और तहसीलदार के आपसी तनातनी का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को नोटिस भेजा है.

मरवाही ब्लॉक के जनपद सीईओ और तहसीलदार
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:43 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर मरवाही विकासखंड में पदस्थ दो बड़े अधिकारियों की आपसी खींचतानी का मामला अब खुलकर सामने आ गया है. मामले में दोनों जवाबदार अधिकारियों ने अब अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए एक दूसरे को नोटिस जारी किया है.

पूरा मामला पेंड्रा रोड़ अनुविभाग के मरवाही ब्लॉक का है. मामले में जहां जनपद सीईओ जीआर ठाकुर ने तहसीलदार टीडी मरकाम को पत्र लिख कहा कि शासन की योजना NRLM बिहान संचालित करने के लिए भवन की आवश्यकता का कारण बतलाते हुए तहसील भवन वापस किए जाने की बात कही है.

'अपने भवन में जाएं तहसीलदार'
वहीं जनपद सीईओ ने तर्क देते हुए लिखा है कि भवन न होने से बिहान योजना का संचालन नहीं हो पा रहा है. जहां तहसील कार्यालय संचालन हो रहा है, वह जनपद पंचायत का पुराना भवन है. जब विभाग के पास भवन नहीं था, तो ये भवन तहसील कार्यालय के लिए दिया गया था और अब कार्यालय का नया भवन बन चुका है, तो अपने कार्यालय में जाकर कार्यालय स्थपित करें और जनपद का पुराना कार्यालय खाली करें ताकि शासन की योजना का संचालन हो सके.

पढ़ें- महासमुंद: जनता से सीधा संवाद के लिए पुलिस लगा रही जन चौपाल

तहसीलदार ने नोटिस का जवाब नोटिस से दिया
जनपद सीईओ के नोटिस के बाद मरवाही तहसीलदार तुलसीदास मरकाम बौखला गए और अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए जनपद सीईओ जीआर ठाकुर को नोटिस जारी कर शासकीय भूमि पर कब्जा कर भवन बनाए जाने की बात कहते हुए कड़ी कार्यवाही और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाए जाने की बात कहते हुए कोर्ट में पेश होकर जवाब देने को कहा है.

बिलासपुर: बिलासपुर मरवाही विकासखंड में पदस्थ दो बड़े अधिकारियों की आपसी खींचतानी का मामला अब खुलकर सामने आ गया है. मामले में दोनों जवाबदार अधिकारियों ने अब अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए एक दूसरे को नोटिस जारी किया है.

पूरा मामला पेंड्रा रोड़ अनुविभाग के मरवाही ब्लॉक का है. मामले में जहां जनपद सीईओ जीआर ठाकुर ने तहसीलदार टीडी मरकाम को पत्र लिख कहा कि शासन की योजना NRLM बिहान संचालित करने के लिए भवन की आवश्यकता का कारण बतलाते हुए तहसील भवन वापस किए जाने की बात कही है.

'अपने भवन में जाएं तहसीलदार'
वहीं जनपद सीईओ ने तर्क देते हुए लिखा है कि भवन न होने से बिहान योजना का संचालन नहीं हो पा रहा है. जहां तहसील कार्यालय संचालन हो रहा है, वह जनपद पंचायत का पुराना भवन है. जब विभाग के पास भवन नहीं था, तो ये भवन तहसील कार्यालय के लिए दिया गया था और अब कार्यालय का नया भवन बन चुका है, तो अपने कार्यालय में जाकर कार्यालय स्थपित करें और जनपद का पुराना कार्यालय खाली करें ताकि शासन की योजना का संचालन हो सके.

पढ़ें- महासमुंद: जनता से सीधा संवाद के लिए पुलिस लगा रही जन चौपाल

तहसीलदार ने नोटिस का जवाब नोटिस से दिया
जनपद सीईओ के नोटिस के बाद मरवाही तहसीलदार तुलसीदास मरकाम बौखला गए और अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए जनपद सीईओ जीआर ठाकुर को नोटिस जारी कर शासकीय भूमि पर कब्जा कर भवन बनाए जाने की बात कहते हुए कड़ी कार्यवाही और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाए जाने की बात कहते हुए कोर्ट में पेश होकर जवाब देने को कहा है.

Intro:cg_bls_01_vivad_avb_CGC10013


बिलासपुर - बिलासपुर मरवाही विकासखंड में पदस्थ दो बड़े अधिकारियों का आपस में खींचतानी का मामला अब खुलकर सामने आने लगा है मामले में दोनों जवाबदार अधिकारी अब अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए एक दूसरे को नोटिस जारी किया है जिसमे जनपद सीईओ जी आर ठाकुर ने मरवाही तहसीलदार को नोटिस दिया है और तहसील भवन खाली करने की बात कही है तो तहसीलदार मह्वदय ने सीईओ को कारण बतलाओ नोटिस जारी करते हुए शासकीय भूमि पर कब्जा कर भवन बनाए जाने की बात कहते हुए कड़ी कार्यवाही व 25000 का जुर्माना लगाए जाने की बात कहते हुए कोर्ट में पेश होकर जवाब देने को कहा है।Body:cg_bls_01_vivad_avb_CGC10013


दरअसल पूरा मामला पेंड्रारोड़ अनुविभाग के मरवाही ब्लॉक का है जहां पर पिछले कुछ दिनों से दो बड़े अधिकारियों के बीच आपसी खींचातानी चल रही है उसी कड़ी में अब दोनों अधिकारियों का विवाद अब खुलकर सामने आ गया है।जहां जनपद सीईओ जी आर ठाकुर ने तहसीलदार टी डी मरकाम को पत्र लिख कहा कि शासन की योजना एनआरएलएम बिहान संचालित करने के लिये भवन की आवश्यकता कारण बतलाते हुए तहसील भवन वापस किये जाने की बात कही है और तर्क दे रहे है।कि भवन न होने से बिहान योजना का संचालन नही हो पा रहा है जहां तहसील कार्यालय संचालन हो रहा है वह जनपद पंचायत का पुराना भवन है जब विभाग के पास भवन नहीं था इसलिए ये भवन तहसील कार्यालय हेतु दिया गया था और अब जब आपके कार्यालय का नया भवन बन चुका है इसलिए आप अपने कार्यालय में जा कर कार्यालय स्थपित करें और जनपद के पुराना कार्यालय खाली करने की बात कही ताकि शासन की योजना का संचालन हो सके।Conclusion:cg_bls_01_vivad_avb_CGC10013


जनपद सीईओ के नोटिस के बाद मरवाही तहसीलदार तुलसीदास मरकाम बौखला गए और तत्काल अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए जनपद सीईओ जी आर ठाकुर को नोटिस जारी करते हुए तहसील कोर्ट में पेश होकर जानकारी देने को कहा है नोटिस में तहसीलदार ने उल्लेख किया कि जनपद भवन जो हल्का न 11 तहसील मरवाही के ग्राम कुम्हारी में शासकीय भूमि पर 0.182 कार्यालय भवन बनाया गया है जो दंडनिय अपराध हेै अतः क्यों ना संहिता की धारा 248/1 के तहत 25000 रूपए अर्थदंड आरोपित करें । उक्त शासकीय भूमि से बेदखल किया जावे अत: दिनांक 27.09.2019 के दिन 11 बजे तहसील न्यायालय मरवाही में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें । उपरोक्त तिथि पर उपस्थि न होने पर छत्तीसगढ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 35/2 के तहत आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी ।अब देखने वाली बात होगी कि दो अधिकारियों की खींचातानी कहा खत्म होती है ।

बाईट - जी आर ठाकुर सीईओ मरवाही
बाईट- टी ड़ी मरकाम तहसीलदार मरवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.