ETV Bharat / state

खाकी पर दाग: 2 आरक्षकों पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, हुए गिरफ्तार - खाकी पर दाग लगा

बिलासपुर में डायल 112 में तैनात 2 आरक्षकों पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों आरोपी आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सरकंडा थाना इलाके का है. पीड़िता ने परिवार के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

two-constables-arrested-for-minor-raped
2 आरक्षकों पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:10 PM IST

बिलासपुर: सरकंडा थाना इलाके में दो आरक्षकों पर एक नाबालिग लड़की से डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है. मामले की शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार दोनों आरक्षक डायल 112 में तैनात थे.

आरक्षकों पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

डायल 112 के दो आरक्षकों ने एक किशोरी को एक युवक के साथ पकड़ा था. लेकिन तब उन्होंने मोबाइल नंबर लेकर दोनों को छोड़ दिया. घटना के कुछ दिनों बाद किशोरी को आरक्षकों ने फोन कर अपने पास बुलाया. इस दौरान उसे डराया और धमकाया गया. जिसके बाद नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना से घबराई हुई नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी. जिसके बाद इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई. पूरे मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारी को दी. अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: BJP मिशन 2023: डी पुरंदेश्वरी ने माना पार्टी में कई समस्याएं, 1000 दिन के रोडमैप के लिए नेता-कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत, भूपेश सरकार पर भी बरसीं

अक्टूबर में हुई थी घटना

सरकंडा पुलिस के अनुसार अक्टूबर महीने में सीपत थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 साल की किशोरी ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने शिकायत में बताया था कि डायल 112 के दो आरक्षकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि बीते अक्टूबर में वह सरकंडा क्षेत्र आई थी. इसी दौरान डायल 112 के आरक्षक देवानंद केवट और बृजेन्द्र राजपूत ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद दोनों उसका नंबर लेकर धमकाने लगे. आरक्षकों ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसे छोड़ दिया.

बिलासपुर: सरकंडा थाना इलाके में दो आरक्षकों पर एक नाबालिग लड़की से डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है. मामले की शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार दोनों आरक्षक डायल 112 में तैनात थे.

आरक्षकों पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

डायल 112 के दो आरक्षकों ने एक किशोरी को एक युवक के साथ पकड़ा था. लेकिन तब उन्होंने मोबाइल नंबर लेकर दोनों को छोड़ दिया. घटना के कुछ दिनों बाद किशोरी को आरक्षकों ने फोन कर अपने पास बुलाया. इस दौरान उसे डराया और धमकाया गया. जिसके बाद नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना से घबराई हुई नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी. जिसके बाद इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई. पूरे मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारी को दी. अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: BJP मिशन 2023: डी पुरंदेश्वरी ने माना पार्टी में कई समस्याएं, 1000 दिन के रोडमैप के लिए नेता-कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत, भूपेश सरकार पर भी बरसीं

अक्टूबर में हुई थी घटना

सरकंडा पुलिस के अनुसार अक्टूबर महीने में सीपत थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 साल की किशोरी ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने शिकायत में बताया था कि डायल 112 के दो आरक्षकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि बीते अक्टूबर में वह सरकंडा क्षेत्र आई थी. इसी दौरान डायल 112 के आरक्षक देवानंद केवट और बृजेन्द्र राजपूत ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद दोनों उसका नंबर लेकर धमकाने लगे. आरक्षकों ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसे छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.