बिलासपुर: बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने शातिर ठग पति-पत्नी को गिरफ्तार (fraud husband wife arrested bilaspur) कर लिया है. आरोपी दुकानों से सामान खरीदकर अपर्याप्त बेलेंस वाला बैंक चेक देकर ठगी करते थे. दोनों के कई बैंकों में खाते हैं. जिससे ठगी की घटना करते थे. बिलासपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पकड़े गए आरोपियों के नाम नवनीत नंदे उर्फ नवनीत नंदा और पत्नी का नाम प्रियंका नंदा है. जो रायपुर के अवंतीविहार के रहने वाले हैं.
बिलासपुर के कोतवाली क्षेत्र के महिंद्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स प्राईवेट लिमिटेड में 31 अगस्त को रायपुर के रहने वाले नवनीत और उसकी पत्नी प्रियंका पहुंचे. दोनों ने सोने का रिंग, चूड़ी और चैन लिया. सोने लगभग सवा दो लाख रुपए की कीमत का था. दोनों ने ज्वेलरी खरीदा और केश 83 हजार रुपए दिए और कहा कि उनके घर में शादी है. इस लिए कैश रुपए अभी नहीं है. वे चेक से पेमेंट कर देंगे. उन्होंने जेम्स एंड ज्वेलरी के मैनेजर को 1 लाख 47 हजार रुपए के दो चेक दिए और चले गए. मैनेजर ने जब चेक बैंक में लगाया तो बैंक से जानकारी मिली कि दिए गए चेक के अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं है. मैनेजकर ने नवनीत और उसकी पत्नी प्रियंका के मोबाइल पर फोन किया. शुरू में तो दोनों ने पैसे आकर देने की बात की और बाद में फोन बंद कर गायब हो गए. ज्वेलरी शॉप का मैनेजर समझ गया कि उसके साथ ठगी हुआ है और उसने कोतवाली थाने में आवेदन दिया. पुलिस ने मामले में जांच कर दोनों ठग को पकड़ लिया.
रामकृष्ण मिशन आश्रम के कर्मचारियों ने प्रभारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
कई बैंकों में है ठगों के खाते
पकड़े गए बंटी और बबली के कई बैंकों में खाते हैं. लेकिन सभी खाते में अपर्याप्त बैलेंस है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों ठगों से ID कार्ड सहित कई चेक भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों ठगों से ठगी के कई मामलों की जानकारी लग सकती है.