गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के मरवाही इलाके में लूट और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम बरामद की है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद मरवाही थाना पुलिस ने 48 घंटों के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया. हालांकि एक आरोपी अब तक फरार है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
![Marwahi Police Station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:21:01:1599141061_cg-bls-01-loot-av-cgc10013_03092020191943_0309f_1599140983_850.jpg)
पीड़ित आलोक कुमार ध्रुव ने मरवाही थाना में लूट और मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. आलोक बंशीताल दानीकुंडी का रहने वाला बताया जा रहा है. शिकायत में आलोक ने बताया कि वे अपने दोस्त शुभम भानु के साथ मोटरसाइकिल में कोटमी जा रहा था. इसी बीच जामुन नाला पुल के पास एक काले रंग की कार आई, जिसमें भर्रीडांड के अर्पित राय, अंकित राय और उसका साथी बैठा था.
मारपीट कर लूटे रकम
इस दौरान युवक कार से उतरकर बिना कारण आलोक से गाली-गलौज करने लगे. मना करने के बाद युवकों ने आलोक से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद बदमाश युवक का मोबाइल फोन और 2000 रुपये लूट कर भाग निकले.
एक फरार आरोपी की तलाश जारी
शिकायत पर मरवाही थाना पुलिस ने कई धाराओं के तहत पूछताछ शुरू की. थाना प्रभारी मरवाही और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्पित राय और ओमप्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट की रकम 1000-1000 रुपये जब्त किया. केस में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.