बिलासपुर :तोरवा पुलिस को देसी शराब की बड़ी खेप के साथ दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है. पकड़े गए दोनों आरोपी हेमू नगर के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध देसी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 15 हजार रूपए बताई जा रही है.
दरअसल कोरोना संक्रमण काल के दौरान अवैध शराब तस्कर ऊंची कीमत में शराब बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने की फिराक में हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी फेरी लगाने वाले हैं, जो ग्रामीण अंचलों तक राशन आदि लेकर बेचने जाते हैं और घूम-घूमकर गांवों के किराना दुकानों में सामग्री पहुंचाते हैं. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी अवैध शराब को सिरगिट्टी के ग्रामीण अंचल में खपाने का प्रयास कर रहे थे.
चेकिंग के दौरान अवैध शराब बरामद
पुलिस को क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मुखबिर से मिली,जिस पर पुलिस ने महमंद रोड पर चेक पोस्ट लगाकर आने जाने-वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान दो युवकों के मोटर साइकिल से अवैध शराब के 85 पौव्वा बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपियों के नाम निखिल नारंग 21 साल और रवि दास मानिकपुरी 19 साल बताया जा रहा है.
पढ़ें:-कवर्धा: बायसन का मिला शव, 5 आरोपी गिरफ्तार
तोरवा पुलिस के बेहतर तरीके से वाहन चेकिंग के दौरान सफलता मिली है.आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से नशीले कारोबारियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है,जिसके तहत तोरवा पुलिस को यह सफलता हासिल की है.