बिलासपुर: इन दिनों पूरे देश में CAA पर बहस छिड़ी हुई है और इस गंभीर मसले पर बुद्धिजीवियों की अपनी-अपनी राय है. इसी मुद्दे पर ETV भारत से खास चर्चा करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नए कानून के जरूरत पर सवालिया निशान लगाया है.
सिंहदेव ने कहा कि, 'केंद्र सरकार का अधिकार है कि वो कानून बनाए, लेकिन कानून के परिपालन को लेकर राज्य सरकार की अपनी अलग परिस्थितियां हो सकती है.'
सिंहदेव ने कानून को लेकर संवैधानिक संकट के सवाल पर हामी भरते हुए कहा कि, 'हमारे संविधान में व्यक्ति को स्थान दिया गया है ना कि धर्म को और शरणार्थी कोई भी हो सकता है.'
NRC के महत्व पर भी सवाल उठाते हुए सिंहदेव ने कहा कि, 'आखिर इसकी जरूरत ही क्या है? जब देश में जनगणना के माध्यम से सारी जानकारी मिल ही जाती है. अगर किसी घुसपैठी की जानकारी सरकार को मिल जाती है तो सरकार इसपर कार्रवाई करे. सबको इसमें शामिल करने की जरूरत ही क्या है.