ETV Bharat / state

बिलासपुर: ट्रक खलासी की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत, वाहन चालक फरार - ट्रक खलासी की मौत

तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से खलासी की मौत.

ट्रेलर की टक्कर से खलासी की मौत
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 6:19 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर बीती रात को 22 साल के ट्रक खलासी को ट्रेलर ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. लोगों की भीड़ बढ़ती देख, ट्रेलर चालक अपने वाहन को घटनास्थल के पास छोड़कर फरार हो गया, ट्रक ड्राइवर ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी, तब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम किया.

वीडियो.


रतनपुर पुलिस ने बताया कि मृतक अमरपुर थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया का निवासी है, जोकि ट्रक ड्राइवर के साथ चिरमिरी से कोयला लोडिंग कर रायपुर जा रहा था. रविवार की रात 3:10 बजे वे ट्रक के साथ रतनपुर-बिलासपुर मार्ग के साईं ढाबा पहुंचे थे. तभी भीड़ देखते हुए खलासी ने सर और हाथ शीशे से बाहर निकाला और सभी को आगे बढ़ने का इशारा कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेलर की चपेट में खलासी आ गया. जोकि घसीटते हुए कुछ दूर तक चला गया.


दूसरे वाहन चालकों ने खलासी को बचाने की कोशिश की
यह देखकर बाकी वाहनों के चालक खलासी को बचाने के लिए दौड़ गए, जिन्हें अपनी ओर आता हुआ देखकर ट्रेलर चालक गाड़ी को छोड़कर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ, जिसकी सूचना ट्रक ड्राइवर ने रतनपुर पुलिस को दी. तब रतनपुर पुलिस ने खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करवा कर लोगों से पंचनामा बयान लिया और मृतक के परिजनों को शव को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है और फरार ट्रेलर चालक की पड़ताल में जुट गई है.

बिलासपुर: रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर बीती रात को 22 साल के ट्रक खलासी को ट्रेलर ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. लोगों की भीड़ बढ़ती देख, ट्रेलर चालक अपने वाहन को घटनास्थल के पास छोड़कर फरार हो गया, ट्रक ड्राइवर ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी, तब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम किया.

वीडियो.


रतनपुर पुलिस ने बताया कि मृतक अमरपुर थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया का निवासी है, जोकि ट्रक ड्राइवर के साथ चिरमिरी से कोयला लोडिंग कर रायपुर जा रहा था. रविवार की रात 3:10 बजे वे ट्रक के साथ रतनपुर-बिलासपुर मार्ग के साईं ढाबा पहुंचे थे. तभी भीड़ देखते हुए खलासी ने सर और हाथ शीशे से बाहर निकाला और सभी को आगे बढ़ने का इशारा कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेलर की चपेट में खलासी आ गया. जोकि घसीटते हुए कुछ दूर तक चला गया.


दूसरे वाहन चालकों ने खलासी को बचाने की कोशिश की
यह देखकर बाकी वाहनों के चालक खलासी को बचाने के लिए दौड़ गए, जिन्हें अपनी ओर आता हुआ देखकर ट्रेलर चालक गाड़ी को छोड़कर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ, जिसकी सूचना ट्रक ड्राइवर ने रतनपुर पुलिस को दी. तब रतनपुर पुलिस ने खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करवा कर लोगों से पंचनामा बयान लिया और मृतक के परिजनों को शव को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है और फरार ट्रेलर चालक की पड़ताल में जुट गई है.

Intro:बिलासपुर बेलतरा विधानसभा से यूनुस मेमनBody:ट्रेलर की चपेट में आने से खलासी की मौत, ट्रेलर चालक वाहन छोड़ फरार हुआ ,रतनपुर पुलिस जांच में जुटी

रतनपुर,,,,,बिलासपुर रतनपुर मार्ग में बीती दरमियानी रात 22 वर्षीय ट्रक खलासी को ट्रेलर ने मारी ठोकर मार दिया । जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई । लोगों की भीड़ बढ़ता देख ट्रेलर चालक अपनी वाहन को घटनास्थल के पास छोड़ कर के फरार हो गया । जिसके ट्रक ड्राइवर ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दिया । तब घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को मरचुरी भेज कर पोस्मार्टम कराया । जिसके पश्चात लोगों से पंचनामा बयान लेकर परिजनों को अंतिम दाह संस्कार के लिए शव को सौंप दिया है । वहीं इस मामले में वह मर्ग कायम कर जांच में जुटी है तथा फरार ट्रेलर चालक की पता साजी कर रही है ।

इस संबंध में रतनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 22 वर्ष अमरपुर थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया का निवासी है जोकि डाला बॉडी गाड़ी ट्रक क्रमांक --सीजी-- 04 --जेडी --0396 में ड्राइवर के साथ चिरमिरी से कोयला लोडिंग कर रायपुर जा रहे थे । रविवार की बीती दरमियानी रात 3:10 में रतनपुर बिलासपुर मार्ग के साईं ढाबा के पास पहुंचे ही थे । तब इस सड़क पर काफी गाड़ियों का आना जाना लगा हुआ था । जिसे देखते हुए खलासी ने सर और हाथ शीशे से बाहर निकाल कर आगे बढ़ने का इशारा कर रहा था । तभी तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक-- सीजी-- 15 --ए सी - 4002 के चपेट में खलासी आ गया । जोकी घसीटते हुए कुछ दूर तक चला गया । यह देख कर बाकी वाहनों के चालक खलासी को बचाने के लिए दौड़ गए । जिन्हें अपनी ओर आता हुआ देखकर ट्रेलर चालक ट्रेलर को छोड़कर घटनास्थल पर से भाग खड़ा हुआ । जिसकी सूचना ट्रक ड्राइवर ने रतनपुर पुलिस को दिया तब रतनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर खलासी के शव को रतनपुर मरचुरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जहां पर सुबह डॉक्टर ने पहुंचकर पोस्टमार्टम किया । रतनपुर पुलिस के द्वारा डॉक्टरों के पोस्मार्टम पश्चात पंचनामा ब्यान लेकर शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है । वहीं फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है तथा फरार ट्रेलर चालक की पतासाजी कर रही है ।Conclusion:ट्रेलर की चपेट में आने से खलासी की मौत, ट्रेलर चालक वाहन छोड़ फरार हुआ ,रतनपुर पुलिस जांच में जुटी

रतनपुर,,,,,बिलासपुर रतनपुर मार्ग में बीती दरमियानी रात 22 वर्षीय ट्रक खलासी को ट्रेलर ने मारी ठोकर मार दिया । जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई । लोगों की भीड़ बढ़ता देख ट्रेलर चालक अपनी वाहन को घटनास्थल के पास छोड़ कर के फरार हो गया । जिसके ट्रक ड्राइवर ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दिया । तब घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को मरचुरी भेज कर पोस्मार्टम कराया । जिसके पश्चात लोगों से पंचनामा बयान लेकर परिजनों को अंतिम दाह संस्कार के लिए शव को सौंप दिया है । वहीं इस मामले में वह मर्ग कायम कर जांच में जुटी है तथा फरार ट्रेलर चालक की पता साजी कर रही है ।

इस संबंध में रतनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 22 वर्ष अमरपुर थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया का निवासी है जोकि डाला बॉडी गाड़ी ट्रक क्रमांक --सीजी-- 04 --जेडी --0396 में ड्राइवर के साथ चिरमिरी से कोयला लोडिंग कर रायपुर जा रहे थे । रविवार की बीती दरमियानी रात 3:10 में रतनपुर बिलासपुर मार्ग के साईं ढाबा के पास पहुंचे ही थे । तब इस सड़क पर काफी गाड़ियों का आना जाना लगा हुआ था । जिसे देखते हुए खलासी ने सर और हाथ शीशे से बाहर निकाल कर आगे बढ़ने का इशारा कर रहा था । तभी तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक-- सीजी-- 15 --ए सी - 4002 के चपेट में खलासी आ गया । जोकी घसीटते हुए कुछ दूर तक चला गया । यह देख कर बाकी वाहनों के चालक खलासी को बचाने के लिए दौड़ गए । जिन्हें अपनी ओर आता हुआ देखकर ट्रेलर चालक ट्रेलर को छोड़कर घटनास्थल पर से भाग खड़ा हुआ । जिसकी सूचना ट्रक ड्राइवर ने रतनपुर पुलिस को दिया तब रतनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर खलासी के शव को रतनपुर मरचुरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जहां पर सुबह डॉक्टर ने पहुंचकर पोस्टमार्टम किया । रतनपुर पुलिस के द्वारा डॉक्टरों के पोस्मार्टम पश्चात पंचनामा ब्यान लेकर शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है । वहीं फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है तथा फरार ट्रेलर चालक की पतासाजी कर रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.