बिलासपुर: हाईकोर्ट में कुछ शराबी पुलिसकर्मी विभाग को पलीता लगा रहे हैं. पहले भी ऐसे कई वीडियो देखने को मिले है. जिसमें पुलिस कर्मी शराब पीकर वर्दी की गरिमा को तार-तार करने से बाज नहीं आए. वहीं अब एक फिर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें 112 वाहन से यातायात पुलिस कर्मी बाहर निकलता है और सीधा मधुबन शराब भट्टी की ओर निकल पड़ता है. इन जनाब को शराब की ऐसी लत है कि जवान ड्यूटी के दौरान वर्दी पहने ही शराब लेने पहुंच गए और वापस डायल 112 वाहन में बैठ कर निकल गए.
वैसे तो 112 की टीम का काम लोगों की मदद करना है. लेकिन जब यही लोग शराब पीकर ड्यूटी करने लगे तो फिर क्या कहने, जिले के एसपी दीपक झा ने बिलासपुर में आते ही पुलिसिंग को टाइट किया है. पुलिसकर्मियों को अपने काम के प्रति सजग रहने हिदायत दी थी. एसपी दीपक झा के आते ही शहर सहित आस पास के क्षेत्रों में चल रहे कबाड़ एवं अवैध कारोबार पर विराम लग गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालों के ऊपर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन पुलिस विभाग के कर्चमारी शराब खोरी से बाज नहीं आ रहे हैं.
जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का
समाज को सीख देने वाले ही जब ऐसी हरकत करेंगे तो क्या कहेगा. जब नियम सिखाने वाले ही नशे में डूबने लगे तो इससे शर्म की बात क्या होगी. बहरहाल विभाग के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि वे ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई करें जो ड्यूटी के दौरान भी शराब पीकर काम करते है.