ETV Bharat / state

रेल कर्मियों के सम्मान में ट्रैक मेंटेनर पूरे देश में शाम 7.30 बजे जलाएंगे दीप - ट्रैक मेंटेनर पूरे देश में शाम साढ़े 7 बजे जलाएंगे दीप

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के सदस्य रविवार 26 अप्रैल को शाम साढ़े 7 बजे रेल कर्मियों के सम्मान में अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे.

track mentors will light the lamp across the country at evening in bilaspur
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 7:29 PM IST

Updated : May 20, 2020, 3:26 PM IST

बिलासपुर: देशभर के ट्रैक मेंटेनर रविरवार 26 अप्रैल को शाम 7.30 बजे रेल कर्मियों के सम्मान में अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन की इस पहल को राष्ट्रीय संगठन का भी समर्थन मिला है.

track mentors will light the lamp across the country at evening in bilaspur
रेल कर्मियों के सम्मान में ट्रैक मेंटेनर पूरे देश में शाम साढ़े 7 बजे जलाएंगे दीप

दरअसल एसोसिएशन ने आम जनता से भी इसी तरह रेल कर्मियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक ने बताया कि, कोरोना संक्रमण काल में लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो सकें. इसके लिए मालगाड़ियां और पार्सल ट्रेनों का परिवहन जारी है.

इनके सुगम संचालन के लिए देशभर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रैकमैन,लोको पायलेट, सहायक लोको पायलेट, गार्ड और सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं.

घरों में जलाएंगे दीप

बीते दिनों पीएम के आह्वान पर जिस तरह देश के कर्म योद्धाओं के लिए घंटी, थाली बजाने के साथ दीप प्रज्वलन कर उनका उत्साह बढ़ाया गया. उसी तरह ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन ने भी अपने कर्म योद्धाओं के सम्मान में आज 26 अप्रैल को शाम साढ़े 7 बजे अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित करने का आह्वान किया है. एसोसिएशन की इस पहल का राष्ट्रीय संगठन ने भी समर्थन किया है.

एसोसिएशन ने आम जनता से भी रेल कर्मियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है. गौरतलब है कि देशभर में सवा तीन लाख ट्रैक मेंटेनर के साथ विभाग के करीब 13 लाख अधिकारी कर्मचारी हैं, जो इस वैश्विक आपदा में भी रेलवे में आवश्यक सेवा दे रहे हैं.

बिलासपुर: देशभर के ट्रैक मेंटेनर रविरवार 26 अप्रैल को शाम 7.30 बजे रेल कर्मियों के सम्मान में अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन की इस पहल को राष्ट्रीय संगठन का भी समर्थन मिला है.

track mentors will light the lamp across the country at evening in bilaspur
रेल कर्मियों के सम्मान में ट्रैक मेंटेनर पूरे देश में शाम साढ़े 7 बजे जलाएंगे दीप

दरअसल एसोसिएशन ने आम जनता से भी इसी तरह रेल कर्मियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक ने बताया कि, कोरोना संक्रमण काल में लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो सकें. इसके लिए मालगाड़ियां और पार्सल ट्रेनों का परिवहन जारी है.

इनके सुगम संचालन के लिए देशभर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रैकमैन,लोको पायलेट, सहायक लोको पायलेट, गार्ड और सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं.

घरों में जलाएंगे दीप

बीते दिनों पीएम के आह्वान पर जिस तरह देश के कर्म योद्धाओं के लिए घंटी, थाली बजाने के साथ दीप प्रज्वलन कर उनका उत्साह बढ़ाया गया. उसी तरह ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन ने भी अपने कर्म योद्धाओं के सम्मान में आज 26 अप्रैल को शाम साढ़े 7 बजे अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित करने का आह्वान किया है. एसोसिएशन की इस पहल का राष्ट्रीय संगठन ने भी समर्थन किया है.

एसोसिएशन ने आम जनता से भी रेल कर्मियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है. गौरतलब है कि देशभर में सवा तीन लाख ट्रैक मेंटेनर के साथ विभाग के करीब 13 लाख अधिकारी कर्मचारी हैं, जो इस वैश्विक आपदा में भी रेलवे में आवश्यक सेवा दे रहे हैं.

Last Updated : May 20, 2020, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.