बिलासपुर: अंचल के सबसे बड़े आस्था के केंद्र रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर (Mahamaya Devi Temple Ratanpur) के कपाट दर्शनार्थियों के लिए सोमवार 7 जून से खुल जाएंगे. सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक माता के दर्शन कर सकेंगे.
सोमवार से खुलेंगे मां महामाया देवी के कपाट
लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था जिसमें रतनपुर महामाया मंदिर भी शामिल था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में होने के बाद जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि सोमवार 7 जून से आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे.
धार्मिक स्थलों को खोलने की अबतक नहीं मिली अनुमति, पंडित-पुजारियों में नाराजगी
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हो सकेंगे दर्शन
श्री महामाया मंदिर ट्रस्ट समिति के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून सुबह 7:00 बजे से श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मां महामाया के दर्शन कर सकेंगे. ऐसा शाम 6:00 बजे तक किया जा सकेगा. इस दौरान कोविड-19 का पालन करना होगा. मंदिर प्रांगण में मास्क लगाकर प्रवेश करना अनिवार्य होगा. प्रवेश से पूर्व हाथों को सैनिटाइज करना होगा. वहीं सोशल डिस्टेंस कभी पालन करना अनिवार्य होगा.
श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
मां महामाया के दर्शन के लिए अभी फिलहाल सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को मंदिर के भीतर प्रवेश दिया जाएगा. श्रद्धालु केवल दर्शन ही कर पाएंगे. देवी मां को प्रसाद आदि अर्पित करना और प्रसाद वितरण की प्रक्रिया आगामी आदेश तक बंद रहेगी.