बिलासपुर: डोंगरगढ़ थाने से ट्रांसफर होने के बाद विदाई समारोह में रोड शो में शामिल होना, टीआई को महंगा पड़ गया.बिलासपुर आईजी ने टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार को सस्पेंड कर दिया है. आईजी ने टीआई के रोड शो को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है. इससे पहले भी टीआई बिलासपुर पोस्टिंग के दौरान विवादों में रहे हैं, इस वजह से उन्हें उस समय भी लाइन हाजिर किया गया था. हालांकि इस मामले में अभी बिलासपुर एसपी को पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. यह अपनी तरह का एक अलग ही मामला है, जिसमे टीआई ट्रांसफर के बाद जिले में आते ही सस्पेंड हो गए. विभाग की यह कार्रवाई आने वाले समय में दूसरे पुलिसकर्मियों के लिए नजीर बनेगा.
ट्रांसफर होने पर किया गया था विदाई समारोह का आयोजन: राजनांदगांव के डोंगरगढ़ थाने में टीआई रहे सुरेंद्र स्वर्णकार का ट्रांसफर बिलासपुर में किया गया. ट्रांसफर होने के बाद टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का विदाई समारोह आयोजित किया गया. विदाई समारोह को फिल्मी स्टाइल में रोड शो बना दिया गया. टीआई को फूलों से सजी कार में बिठाकर बैंडबाजे के साथ विदाई की गई. टीआई भी कार का रूफटॉप खोलकर खड़े हो गए और फिल्मी स्टाइल में लोगों का अभिवादन करते रहे. टीआई के रोड शो के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पुलिस मुख्यालय से लेकर मंत्रालय तक यह वीडियो पहुंच गया. वीडियों को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस की इस हरकत की चर्चा चलती रही.
यह भी पढ़ें- Unique farewell: डोंगरगढ़ टीआई को बैंड बाजे के साथ दी गई विदाई
टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का विवादों से है पुराना नाता: टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार के मामले में विभाग ने अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की है. ट्रांसफर के बाद जिले में आते ही आईजी ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया. सुरेंद्र स्वर्णकार का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह अक्सर हाईलाइट होने के लिए इस तरह की हरकत करते हैं. सुरेंद्र स्वर्णकार इससे पहले भी बिलासपुर में तैनात रहे हैं. उस दौरान कोरोना काल का कर्फ्यू लगा था. टीआई ने पेट्रोल देने के मामले में पेट्रोल पंप के हॉकर की जमकर पिटाई की थी. इस पिटाई का वीडियो उस समय भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. उसी के आधार पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था.