बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस (black fungus in Bilaspur) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बिलासपुर में गुरुवार को ब्लैक फंगस के 3 नए मरीजों की पहचान हुई है. ये तीनों मरीज उसलापुर, पेंड्रा और कोतमा से हैं. इन तीनों मरीजों की नाक में फंगस पहुंच गया है. गुरूवार को सिम्स से दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बिलासपुर में अब तक 28 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें अधिकतर मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचे हैं. इनमें से कुछ का सिम्स में ऑपरेशन चल रहा है. वहीं ज्यादा गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है. वर्तमान में 2 गंभीर मरीज ऑपरेशन के लिए वेटिंग में हैं.
दो मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन
बिलासपुर सिम्स में अब तक भर्ती हुए मरीजों में बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरीज शामिल हैं. इनमें से कई मरीजों को गंभीर स्थिति में सिम्स में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उनका इलाज कर रही है. हालांकि इस दौरान 10 ज्यादा गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है. वहीं अन्य मरीजों का डॉक्टर सिम्स में ही ऑपरेशन कर रहे हैं. वर्तमान में 2 गंभीर मरीज ऑपरेशन के लिए वेटिंग में हैं, जिनकी जांच की प्रक्रिया जारी है. जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया जाना है. इसके अलावा अब तक दो मरीजों का सफल ऑपरेशन कर मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 167 मरीज, 53 मरीजों का किया गया ऑपरेशन
मरीजों के किए जा रहे सभी टेस्ट
सिम्स के डॉक्टर्स का कहना है कि ब्लैक फंगस के कारण भर्ती हो रहे मरीजों की कंप्लीट जांच की जा रही है. अगर कोई मरीज ऑपरेशन करवाकर अस्पताल आ रहे हैं, तो जांच के बाद उन्हें दवाई दी जा रही है, साथ ही जो सस्पेक्टेड केस (suspected case of black fungus) हैं, उनका एमआरआई, ईएनटी, बल्ड से लेकर सभी जांच किए जा रहे हैं. इनमें जिन मरीजों के ऑपरेशन जैसे हालात बन रहे हैं, उन्हें कमेटी के निर्णय के बाद विशेषज्ञ सर्जन की देखरेख में उनका ऑपरेशन किया जा रहा है. सिम्स प्रबंधन की मानें तो दवाईयों की भी डिमांड के मुताबिक उपलब्धता दी जा रही है, साथ ही ड्रग कंट्रोलर के जरिए मरीजों आवश्यक दवाईयों की आपूर्ति की जा रही है.
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत
ब्लैक फंगस के आंकड़े (Figures related to black fungus)
- सिम्स में अब तक 28 ब्लैक फंगस के मरीज हुए भर्ती (28 black fungus patients are admit)
- सिम्स से 10 मरीज रायपुर रेफर
- ब्लैक फंगस से 1 मरीज की मौत (one died due to black fungus)
- 5 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज
- ब्लैक फंगस के 5 मरीजों का हुआ ऑपरेशन (five patients of black fungus operated)
- ब्लैक फंगस के 2 भर्ती मरीज ऑपरेशन के लिए वेटिंग में
- वर्तमान में 13 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती
इन जिलों से मिले मरीज
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के मरीज जांजगीर, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बिलासपुर से मिले हैं, इसके अलावा कोरिया, कोतमा और अनूपपुर से भी मरीज यहां भर्ती हुए हैं. इन मरीजों के उपचार के लिए 7 सदस्यीय टीम बनाई गई है.