ETV Bharat / state

माघी पूर्णिमा पर 3 दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 8:10 PM IST

बिलासपुर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर गुरु कबीर आश्रम में तीन दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त और संत शामिल हुए.

Three-day Sant Samagam festival organized in Maghi Purnima
तीन दिवसीय संत समागम उत्सव

बिलासपुर: रतनपुर में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संत गुरु कबीर आश्रम में तीन दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में भक्त और संत शामिल हुए.

इस मौके पर रैली भी निकाली गई जो कबीर आश्रम से निकलकर नगर का भ्रमण करते हुए वापस कबीर आश्रम पहुंची. उसके बाद शाम को चौका आरती, सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

'400 सालों से हर साल होता है आयोजन'

कबीर आश्रम के महंत ने बताया कि 'यह आयोजन पिछले 400 वर्षों से किया जा रहा है. यहां पंथ सुदर्शन साहब जो कबीर पंथ के प्रथम वंशाचार्य थे उनकी समाधि स्थल है जहां लोग अपनी मनोकामना लिए आते हैं.' कहा जाता है कि समाधि स्थल में दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है. वर्तमान में परम पूज्य निर्मल दास साहब के सानिध्य में हर साल कार्यक्रम का आयोजन होता है.

बता दें कि माघी पूर्णिमा पर हो रहे संत समागम उत्सव में लोगों की काफी आस्था और श्रद्धा है. यहां तीनों दिन बड़ी संख्या में भक्त और संतों का तांता लगता है.

बिलासपुर: रतनपुर में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संत गुरु कबीर आश्रम में तीन दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में भक्त और संत शामिल हुए.

इस मौके पर रैली भी निकाली गई जो कबीर आश्रम से निकलकर नगर का भ्रमण करते हुए वापस कबीर आश्रम पहुंची. उसके बाद शाम को चौका आरती, सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

'400 सालों से हर साल होता है आयोजन'

कबीर आश्रम के महंत ने बताया कि 'यह आयोजन पिछले 400 वर्षों से किया जा रहा है. यहां पंथ सुदर्शन साहब जो कबीर पंथ के प्रथम वंशाचार्य थे उनकी समाधि स्थल है जहां लोग अपनी मनोकामना लिए आते हैं.' कहा जाता है कि समाधि स्थल में दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है. वर्तमान में परम पूज्य निर्मल दास साहब के सानिध्य में हर साल कार्यक्रम का आयोजन होता है.

बता दें कि माघी पूर्णिमा पर हो रहे संत समागम उत्सव में लोगों की काफी आस्था और श्रद्धा है. यहां तीनों दिन बड़ी संख्या में भक्त और संतों का तांता लगता है.

Intro:रतनपुर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा के दिन संत गुरु कबीर आश्रम मे तीन दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहां पर तीनों दिन बड़ी संख्या में भक्त और संत पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल होते है आज कबीर आश्रम से रैली निकालकर नगर का भ्रमण करते हुए पुनः कबीर आश्रम पहुचे उसके पश्चात शाम को चौका आरती, सत्संग कार्यक्रम हुआBody:कबीर आश्रम में तीन दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन

बिलासपुर कोटा विधानसभा, रतनपुर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा के दिन संत गुरु कबीर आश्रम मे तीन दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहां पर तीनों दिन बड़ी संख्या में भक्त और संत पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल होते है आज कबीर आश्रम से रैली निकालकर नगर का भ्रमण करते हुए पुनः कबीर आश्रम पहुचे उसके पश्चात शाम को चौका आरती, सत्संग कार्यक्रम हुआ
कबीर आश्रम के महंत ने बताया कि यह आयोजन पिछले 400 वर्षों से किया जा रहा है यहां पंथ श्री सुदर्शन नाम साहब जो कबीर पंथ के प्रथम वंशाचार्य हुए । उनकी समाधि स्थल है । इस समाधि स्थल में लोग अपने मनोकामना को पूर्ण करने के लिए आते हैं और जो समाधि स्थल में दर्शन करके अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं । यहां वर्तमान में परम पूज्य निर्मल दास जी साहब हैं । जिनके सानिध्य में प्रति वर्ष इस कार्यक्रम आयोजन होता है ।

बाईट:---महंत प्रेम दास जी शास्त्री(कबीर आश्रम करहैय्या पारा रतनपुर)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.