बिलासपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सोमवार को राहत भरी खबर आई है. तखतपुर विधानसभा के 3 और कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही सोमवार को ही राजनांदगांव से भी 28 मरीज ठीक हुए हैं.
तखतपुर विधानसभा में अब तक 7 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे, जिनमें से 6 मरीज पूरी तरह ठीक हो घर लौट चुके हैं. वहीं 1 मरीज का इलाज अभी भी बिलासपुर कोविड अस्पताल में जारी है.
14 दिनों के लिए किया जाएगा होम आइसोलेट
विचारपुर कांपा के दो श्रमिक और जेएमपी हाईस्कूल बेल्सरी का एक श्रमिक ठीक हुआ है. इन श्रमिकों को अब 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.
तीन श्रमिक की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
इससे पहले तखतपुर विधान सभा के ग्राम ढनढन, करनकांपा और विचारपुर कांपा के तीन श्रमिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उस समय तीनों श्रमिक को सर्दी बुखार की शिकायत थी. उपचार के बाद तीनों में सुधार होने लगा. जिसके बाद इनका रिपोर्ट निगेटिव आया. कुछ दिन बाद दूसरा सैंपल लिया गया उसकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसके बाद दो श्रमिक को 28 मई और एक श्रमिक को 4 जून को स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
लगातार बढ़ते जा रहे हैं मामले
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सबसे अधिक मामलें क्वॉरेंटाइन सेंटरों से मिल रहे है. जहां प्रवासी श्रमिकों में संक्रमण के मामले पाए जा रहे हैं. इसके नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.