ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, चोरी की कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

बिलासपुर के तिफरा में चोरों ने जनसंपर्क अधिकारी के घर को निशाना बनाया है. चोरों ने करीब 2 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. वारदात के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया है.

thief caught by police
पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:56 AM IST

बिलासपुर: दिनों-दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामले में चोरों ने सिरगिट्टी के तिफरा न्यू सीएसबी कॉलोनी में सीबीएसई जनसंपर्क अधिकारी के घर को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने रज्जाब खान के घर से सामान सहित लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, कैमरा, सोने-चांदी के समान सहित लाखों के सामान पार कर दिया है. इसकी शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस जांच कर रही थी, जांच के दौरान एक व्यक्ति मंदिर के पास बैठा मिला, जिसे डॉग स्कॉड की टीम ने उसे पकड़ लिया, जिसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर

करीब 2 लाख का सामान पार
मामला तिफरा का है, जहां के मुकेश सीएसईबी में अधिकारी हैं. रोज की तरह वह घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर चले गये थे. जब वह ड्यूटी से घर पहुंचा तो, मकान का दरवाजा टूटा हुआ मिला, अंदर जाकर देखने पर घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला. चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी रकम चांदी के गहने, लैपटॉप, 3 मोबाइल सेट चोरी करके ले गए थे. चोरी के सामान की कीमत करीब 1 से 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस को करता रहा गुमराह
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके बाद मंदिर के पास खड़े युवक को जब डॉग स्क्वॉयड के रोजी कुत्ते ने पकड़ा तो शक के आधार पर उससे पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान वह पुलिस को अपना नाम रवि साहू बताया. शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन आखिर में उसने अपना जुर्म कबूल लिया. सिरगिट्टी पुलिस ने रवि की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है और पूछताछ में कुछ और वारदात को अंजाम देने की बात को भी स्वीकार किया है.

बिलासपुर: दिनों-दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामले में चोरों ने सिरगिट्टी के तिफरा न्यू सीएसबी कॉलोनी में सीबीएसई जनसंपर्क अधिकारी के घर को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने रज्जाब खान के घर से सामान सहित लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, कैमरा, सोने-चांदी के समान सहित लाखों के सामान पार कर दिया है. इसकी शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस जांच कर रही थी, जांच के दौरान एक व्यक्ति मंदिर के पास बैठा मिला, जिसे डॉग स्कॉड की टीम ने उसे पकड़ लिया, जिसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर

करीब 2 लाख का सामान पार
मामला तिफरा का है, जहां के मुकेश सीएसईबी में अधिकारी हैं. रोज की तरह वह घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर चले गये थे. जब वह ड्यूटी से घर पहुंचा तो, मकान का दरवाजा टूटा हुआ मिला, अंदर जाकर देखने पर घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला. चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी रकम चांदी के गहने, लैपटॉप, 3 मोबाइल सेट चोरी करके ले गए थे. चोरी के सामान की कीमत करीब 1 से 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस को करता रहा गुमराह
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके बाद मंदिर के पास खड़े युवक को जब डॉग स्क्वॉयड के रोजी कुत्ते ने पकड़ा तो शक के आधार पर उससे पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान वह पुलिस को अपना नाम रवि साहू बताया. शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन आखिर में उसने अपना जुर्म कबूल लिया. सिरगिट्टी पुलिस ने रवि की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है और पूछताछ में कुछ और वारदात को अंजाम देने की बात को भी स्वीकार किया है.

Intro:बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा स्थित न्यू सीएसबी कॉलोनी में सीबीएसई जनसंपर्क अधिकारी और पास ही रहने वाले रज्जाब खान के घर, चोरों ने समान सहित लाखों रुपए का चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान का ताला तोड़कर लैपटॉप,कैमरा सोने चांदी के समान सहित लाखों का माल पार कर दी।जिसकी शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस जांच कर रही थी जांच के दौरान एक व्यक्ति मंदिर के पास बैठा मिला जिसे डागस्काड की रोज़ी डाग ने झपट लिया। और जांच में 10 मिनट के अंदर चोर की पुरी चलाकी सामने आ गई।Body:दरअसल मामला तिफरा का है। जहां निवासरत मुकेश पिता एल.सी माथुर उम्र 36 सीएसईबी में अधिकारी है।रोज की तरह वह घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर चला गया था।जब वह ड्यूटी से छुटकर घर पहुंचा तो,मकान का दरवाजा टूटा हुआ मिला, अंदर जाकर देखने पर, घर का सारा सामान अस्त - व्यस्त फैला हुआ मिला।वही चोर ने अलमारी का लॉकर तोड़कर नगदी रकम चांदी के गहने, लैपटॉप, 3 नग मोबाइल चोरी करके ले गए थे।चोरी कीये गए सामान की कीमत पीड़ित ने लगभग 1 से 2 लाख की बताई,और इसकी रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए।पुलिस ने छानबीन की वही मंदिर के पास में खड़े युवक को जब डाग स्क्वायड के रोजी डॉग में पकड़ा तो,शक के आधार पर पूछताछ की,इस दौरान वह पुलिस को अपना नाम रवि साहू पिता बिहारी साहू उम्र 26 वर्ष बताया।शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा।लेकिन आखिर में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। सिरगिट्टी पुलिस ने रवि की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। और वहीं पूछताछ में कुछ और वारदात को अंजाम देने की बात को भी स्वीकार किया।

Conclusion:थाना प्रभारी यू एन शांत कुमार साहू ने बताया कि रात में गस्त होने के कारण चोरों के हौसले पस्त हो गए हैं। इसी कारण वह दिन में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। चोर कितनो भी चलाकी कर ले वह पुलिस से बच नही सकता।

बाईट:- यू एन शांत कुमार साहू, थाना प्रभारी सिरगिट्टी
संजय यादव बिलासपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.