ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण पर जताई डकैती कराने की आशंका - कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले

बिलासपुर के कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर में डकैटी की आशंका जताई गई है. इसको लेकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण से पूछताछ करने की मांग की है. एससपी को ज्ञापन भी सौंपा है.

bilaspur
कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर डकैटी
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 11:08 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर 13 जनवरी को डकैती की घटना हुई थी. कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण पर घटना को अंजाम दिलाने की आशंका जताई है. इसको लेकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण से पूछताछ करने की मांग की है. साथ ही एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.

कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, प्रदेश प्रवक्ता मढ़ा आरोप

पांच दिन पहले मस्तूरी थाना के लिमतरा के कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर मे अज्ञात नकाबपोशों ने डकैती को अंजाम दिया था. इस डकैती ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है. पीड़ित टाकेश्वर पाटले ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में बताया गया है कि उसके घर हुई डकैती में प्रदेश प्रवक्ता ने षणयंत्र रचा है.

दरअसल, पीड़ित की हत्या की साजिश रची गई थी और जब मौके पर वह नहीं मिले तो इसे डकैती का रूप दिया गया. डकैत उनकी हत्या करने आए थे. पाटले ने बताया कि पांच महीने पहले उनके घर में पथराव हुआ था. तब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कुछ कांग्रेस के नेताओ को कहा था कि उसकी हत्या होनी थी. पाटले ने कहा कि यह पूरा साजिश अभय नारायण ने किया है. ज्ञापन में उन्होंने एसपी से मांग की है कि जांच इस मामले पर भी किया जाए ताकि इसके पीछे कौन लोग है इसकी जानकारी मिल जाएगी.

वहीं, इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि वह टांकेश्वर पाटले को बहुत ज्यादा नहीं जानते. वह कभी-कभी उन्हें कांग्रेस की मीटिंग में या उनके गांव में देखे हैं. इसके अलावा प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि टांकेश्वर पाटले की शिकायत की जांच पुलिस करे, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

जांच में जुटी पुलिस

टकेश्वर पाटले के ज्ञापन के मामले में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि इस मामले की जांच अभी चल रही है. जल्द ही आरोपी तक पुलिस पहुंच जाएगी. इसके अलावा उन्होंने टांकेश्वर पाटले के ज्ञापन के मामले में कहा कि जरूरत पड़ी तो ज्ञापन में दिए गए नाम की संलिप्तता की जांच कराएंगे. जरूरत पड़ने पर जिन पर आरोप लगाया गया है, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है.


मेरी राजनीतिक हत्या करने की है साजिश...

इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता अभय नारायण राय ने कहा कि इस मामले में शामिल नहीं हूं, लेकिन कहीं न कहीं कोई राजनीतिक षड्यंत्र कर रहा है. मेरी राजनीतिक हत्या कराने के लिए इस तरह के आरोप टांकेश्वर पाटले से लगवाए जा रहे हैं. मैं प्रदेश का प्रवक्ता हूं और कहीं न कहीं कुछ लोगों को मेरा पद हजम नहीं हो रहा है. यही कारण है कि षड्यंत्र कर मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की जा रही है.

बिलासपुर: बिलासपुर के कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर 13 जनवरी को डकैती की घटना हुई थी. कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण पर घटना को अंजाम दिलाने की आशंका जताई है. इसको लेकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण से पूछताछ करने की मांग की है. साथ ही एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.

कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, प्रदेश प्रवक्ता मढ़ा आरोप

पांच दिन पहले मस्तूरी थाना के लिमतरा के कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर मे अज्ञात नकाबपोशों ने डकैती को अंजाम दिया था. इस डकैती ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है. पीड़ित टाकेश्वर पाटले ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में बताया गया है कि उसके घर हुई डकैती में प्रदेश प्रवक्ता ने षणयंत्र रचा है.

दरअसल, पीड़ित की हत्या की साजिश रची गई थी और जब मौके पर वह नहीं मिले तो इसे डकैती का रूप दिया गया. डकैत उनकी हत्या करने आए थे. पाटले ने बताया कि पांच महीने पहले उनके घर में पथराव हुआ था. तब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कुछ कांग्रेस के नेताओ को कहा था कि उसकी हत्या होनी थी. पाटले ने कहा कि यह पूरा साजिश अभय नारायण ने किया है. ज्ञापन में उन्होंने एसपी से मांग की है कि जांच इस मामले पर भी किया जाए ताकि इसके पीछे कौन लोग है इसकी जानकारी मिल जाएगी.

वहीं, इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि वह टांकेश्वर पाटले को बहुत ज्यादा नहीं जानते. वह कभी-कभी उन्हें कांग्रेस की मीटिंग में या उनके गांव में देखे हैं. इसके अलावा प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि टांकेश्वर पाटले की शिकायत की जांच पुलिस करे, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

जांच में जुटी पुलिस

टकेश्वर पाटले के ज्ञापन के मामले में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि इस मामले की जांच अभी चल रही है. जल्द ही आरोपी तक पुलिस पहुंच जाएगी. इसके अलावा उन्होंने टांकेश्वर पाटले के ज्ञापन के मामले में कहा कि जरूरत पड़ी तो ज्ञापन में दिए गए नाम की संलिप्तता की जांच कराएंगे. जरूरत पड़ने पर जिन पर आरोप लगाया गया है, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है.


मेरी राजनीतिक हत्या करने की है साजिश...

इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता अभय नारायण राय ने कहा कि इस मामले में शामिल नहीं हूं, लेकिन कहीं न कहीं कोई राजनीतिक षड्यंत्र कर रहा है. मेरी राजनीतिक हत्या कराने के लिए इस तरह के आरोप टांकेश्वर पाटले से लगवाए जा रहे हैं. मैं प्रदेश का प्रवक्ता हूं और कहीं न कहीं कुछ लोगों को मेरा पद हजम नहीं हो रहा है. यही कारण है कि षड्यंत्र कर मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.