बिलासपुर: जिले में इन दिनों सरकारी राशन दुकानों से राशन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. चकरभाटा, बिल्हा और हिर्री थाना क्षेत्र में राशन चोर गिरोह सक्रिय है. जो आए दिन सरकारी राशन दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं.
सरकारी राशन की चोरी
"सस्ता चाउर सबो सेती खुशी बगर गे चारो कोती" सस्ते राशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का यह स्लोगन चोरों को खूब भा रहा है. यही वजह है कि बिलासपुर जिले के चकरभाटा, बिल्हा और हिर्री थाना क्षेत्र राशन चोर गिरोह की निगाह पर है. आए दिन इन तीनों ही थाना क्षेत्र में किसी न किसी गांव से सरकारी राशन दुकान में चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब चोरों ने हिर्री के मोहदा को अपना निशाना बनाया है. जहां मंगलवार रात राशन दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का राशन पार कर दिया.
राशन समेत नगदी ले उड़े चोर
सरकारी राशन दुकान के संचालक नाथूराम ने बताया कि रोज की तरह वह मंगलवार रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे और सुबह पता चला कि राशन दुकान में चोरी हो गई है. आकर देखने पर मालूम पड़ा कि चोरों ने 22 क्विंंटल चावल 7 क्विंटल चना के साथ ही 7 हजार नगदी को पार कर दिया है. सेल्समैन ने आनन-फानन में इसकी सूचना खाद्य महकमे को दी और फिर अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
3 दिन पहले ही किया गया था भंडारण
पुलिस को अंदेशा है कि चोरों ने राशन दुकान के पीछे छोटा वाहन खड़ा कर चोरी का माल भरकर भाग खड़े हुए. पुलिस ने इस मामले में गांव के कुछ मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि 3 दिनों पहले सोसाइटी में राशन का भंडारण किया गया था. जिसमें से सेल्समैन ने लगभग 50 राशन कार्ड धारियों को ही राशन का वितरण किया था.वहीं शेष भंडारित राशन दुकान में ही रखा था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को अंदेशा है कि राशन के भंडारण की सूचना चोरों को कोई न कोई स्थानीय व्यक्ति दे रहा है. जिससे भंडारित राशन दुकान में ही चोरी की घटना हो रही है. अब पुलिस बिल्हा के भटगांव, उमरिया,खमरडीह, हथिनी और चकरभाटा के कढ़ार शारदा में हुई चोरी की घटनाओं के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर रही है. जिससे चोरी के तरीके और परिवहन की जानकारी हासिल कर चोरों को पकड़ा जा सके.
बहरहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है. अब देखना यह होगा कि राशन चोर गिरोह कब तक पुलिस की गिरफ्त में आ पाता है या फिर चोरी का यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा.