बिलासपुर: चकरभाठा थाना क्षेत्र के सेंट्रल प्वाइंट होटल में शादी की वर्षगांठ पार्टी के दौरान हीरे जड़े अंगूठी और सोने,चांदी से भरा बैग चोरी हो गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज मे छोटा बालक बैग लेकर जाते नजर आ रहा है. पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है. चकरभाठा थाना क्षेत्र के होटल सेंट्रल प्वाइंट में मिनोचा कॉलोनी मे रहने वाले जगदीश लाल बिरदी की छोटी बहन रेखा बिरदी की शादी की 25वीं वर्षगांठ का पार्टी कार्यक्रम था. इस आयोजन मे विरदी परिवार और उनके परिचित रिश्तेदार भी पहुंचे हुए थे.Theft in marriage anniversary party in Bilaspur
भाइयों ने मिलकर दिया था बहन को गिफ्ट: जगदीश लाल ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी बहन रेखा बिरदी को 1 नग सोने का हार गिफ्ट किया था. जिसका वजन 40 ग्राम कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार रूपये थी. साथ ही एक नग सोने की अंगूठी, जिसमें डायमंड लगा हुआ था. जिसकी कीमत 75 हजार है, भाइयों ने यह उपहार के स्वरुप दिया था. उसकी पत्नी सुधा सवन्नी ने दिये हुए गिफ्ट को लाल रंग की बैग रखा और बैग को स्टेज मे ही रख दिया.Bilaspur Crime News
यह भी पढ़ें: बिलासपुर का सिम्स ई हॉस्पिटल के रूप में होगा विकसित, मरीजों को होगा फायदा
होटल के सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा संदेही: इस दौरान परिवार के लोग पार्टी में व्यस्त हो गए और परिवार में आए सगे संबंधितों से बातचीत करने में मशगूल थे. बैग की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया. अचानक परिवार की नजर स्टेज में रखे बैग पर गया, तब बैग वहां से गायब था. बैग मे रखे महंगे समान चोरी होने से परिवार के लोग परेशान हो गए और इस घटना की सूचना चकरभाठा थाने में दी.
चकरभाठा थाना प्रभारी ने जांच शुरु की: मामले की सूचना मिलते ही चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम अपने टीम के साथ मौके पर पहुंची और होटल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. थाना प्रभारी के अनुसार "रात में पार्टी के दौरान स्टेज के पास से एक छोटा बच्चा बैग उठाकर ले जाते नजर आ रहा है. फुटेज देखने पर पुलिस ने बाहर के किसी गिरोह के शामिल होने का अंदाजा लगा रही है. वहीं पुलिस उठाईगिरी करने वाले की तलाश में जुट गई है.