बिलासपुर : विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. इस सत्र के दौरान आगामी बजट को लेकर गरमागरम बहस भी जारी है. ऐसे माहौल में यह जानना जरूरी है कि प्रदेश के युवा आखिर अपने आने वाले बजट से क्या उम्मीद है.
ETV भारत ने बिलासपुर के युवाओं से आगामी बजट को लेकर उनके उम्मीदों को जानने की कोशिश की. युवकों का कहना है कि उनका बजट ऐसा हो जिसमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें बेहतर अवसर और सुविधा मिले.
पढे़:बजट सत्र: धान खरीदी पर गरमाया सदन, सत्ता-विपक्ष में तीखी बहस
छात्रों ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी को युवा वर्ग ज्यादा झेल रहा है. ऐसे में आगामी बजट से इन प्रमुख मुद्दों पर युवा सहूलियत की उम्मीद कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि उनका बजट हो जिसमें क्वालिटी एजुकेशन को ज्यादा बल मिले और सस्ती शिक्षा की व्यवस्था शामिल हो.