बिलासपुर: गौरेला थाना क्षेत्र में इन दिनों दुष्कर्म की वारदातें दिन ब दिन बढती ही जा रही हैं. हाल ही में गौरेला थाने में दुष्कर्म के दो अलग-अलग दर्ज किए गए हैं. गौरेला इलाके में बिलासपुर से रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने पहुंची नाबालिग के साथ उसी के मामा ने दुष्कर्म किया. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी मामा की तलाश जांच में जुटी है.
दरअसल, गौरेला इलाके के एक गांव में बिलासपुर से एक नाबालिग अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने आई थी, जिसके साथ उसके सगे मामा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने गौरेला थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं थाने में अपराध दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार है.
दोस्त के पत्नी के साथ किया दुष्कर्म
वहीं दूसरा मामला भी गौरेला थानाक्षेत्र का है. जहां पर एक विवाहिता के पति कुछ साल पहले एक मामले में दो वर्षों से जेल में बंद है. उसी का फायदा उठाकर महिला के पति के दोस्त ईस्वर श्रीवास ने महिला के अकेले पन का फायदा उठाकर बहला फुसलाकर उसके साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया. जब विवाहिता गर्भवती हो गई और महिला ने ईश्वर को कहा कि उससे शादी करे, लेकिन ईश्वर ने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता गौरेला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करा दी है.
आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर
मामले में सब इंस्पेक्टर यूएस नेताम ने बताया कि 'दुष्कर्म के दोनों ही मामले के आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस दोनों ही मामलों में आरोपियों की पतासाजी में जुटी है. दोनों मामले से संबंधित आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.