बिलासपुरः बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाठा के यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई विकास कार्य कराने का निर्यण लिया गया है. 6 महीने के अंदर अस्थायी रूप से एयरपोर्ट में सेक्योरिटी होल्ड एरिया सहित कई निर्माण कराए जाएंगे. एयरपोर्ट में डिपार्चर हॉल में कैफेटिया के साथ ऑपरेटिंग टैक्सी सर्विस की सुविधा संचालित की जाएगी. संचालन को लेकर निर्धारित प्रारूप और शर्ताें के अधीन निविदा 9 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है.
9 अप्रैल तक स्वीकार होगा निविदा
विभिन्न विकास कार्यों के लिए 9 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक टेंडर भरने का समय दिया गया है. टेंडर के लिए फार्म जामा करने के निर्देश दिए गए हैं. 500 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ फार्म जामा किया जाएगा. टेंडर का फार्म 9 अप्रैल को बंद लिफाफा में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से हवाई और सड़क यात्रा दोनों महंगी
यात्रियों की मांग पर निकाला गया टेंडर
बिलासपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी मार्च महीने के 1 तारीख को हुआ था. फिलहाल बिलासपुर से दिल्ली, प्रयागराज और जबलपुर के लिए विमान सेवा संचालित की जा रही हैं. एयरपोर्ट क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग, कैफेटेरिया जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होना है. तामाम जरूरी सुविधाओं की मांग यात्री करते रहते हैं. जिसके लिए टेंडर जारी किया गया है.