ETV Bharat / state

उज्ज्वला शेल्टर होम केस की जांच के लिए असम से पहुंची टीम - असम से पहुंची टीम

उज्ज्वला शेल्टर होम मामले में अब असम की टीम भी शामिल हो गई है. शुक्रवार को असम से भी एक टीम इस केस की जांच करने बिलासपुर पहुंची है.

Team from Assam reaches Bilaspur
बिलासपुर पहुंची असम की टीम
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:09 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 8:12 AM IST

बिलासपुर: शहर के चर्चित उज्ज्वला शेल्टर होम मामले में अब असम की टीम भी शामिल हो गई है. यहां रहने वाली 10 महिलाओं में से एक असम से भी थी. जिसने भी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की जांच के लिए शुक्रवार को असम से पुलिस की विशेष टीम सरकंडा थाने पहुंची.

Team from Assam reaches Bilaspur
बिलासपुर पहुंची असम की टीम

उज्ज्वला होम के संचालक पर वहां रहने वाली महिलाओं ने दुष्कर्म और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. पूरे मामले में संचालक और वार्डन की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसके खुलासे के बाद उज्ज्वला होम को बंद भी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है, ताकि उन्हें असम ले जाया जा सके.

पढ़ें: बिलासपुर : महिला पुनर्वास केंद्र में युवतियों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

एक नजर उज्ज्वला शेल्टर होम केस पर

17 जनवरी को मामला सामने आया. युवतियों ने संचालक पर छेड़खानी, दुष्कर्म और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.

18 जनवरी को पुलिस ने उज्जवला गृह के कर्मचारियों पर धारा 294, 323, 342 के तहत अपराध दर्ज किया.

19 जनवरी को युवतियां मीडिया के सामने आईं.

20 जनवरी को महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने उज्ज्वला गृह खाली करवाकर युवतीयों और महिलाओं को उनके घर भेज दिया.

20 जनवरी को ही पीड़ितों ने आईजी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई.

21 जनवरी को पुलिस ने पीड़ितों का जिला कोर्ट में बयान दर्ज कराया.

21 जनवरी को कोर्ट में बयान के दौरान पीड़ितो ने छेड़छाड़ और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.

21 जनवरी को ही पुलिस ने संचालक जितेंद्र मौर्य सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया.

बिलासपुर: शहर के चर्चित उज्ज्वला शेल्टर होम मामले में अब असम की टीम भी शामिल हो गई है. यहां रहने वाली 10 महिलाओं में से एक असम से भी थी. जिसने भी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की जांच के लिए शुक्रवार को असम से पुलिस की विशेष टीम सरकंडा थाने पहुंची.

Team from Assam reaches Bilaspur
बिलासपुर पहुंची असम की टीम

उज्ज्वला होम के संचालक पर वहां रहने वाली महिलाओं ने दुष्कर्म और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. पूरे मामले में संचालक और वार्डन की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसके खुलासे के बाद उज्ज्वला होम को बंद भी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है, ताकि उन्हें असम ले जाया जा सके.

पढ़ें: बिलासपुर : महिला पुनर्वास केंद्र में युवतियों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप

एक नजर उज्ज्वला शेल्टर होम केस पर

17 जनवरी को मामला सामने आया. युवतियों ने संचालक पर छेड़खानी, दुष्कर्म और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.

18 जनवरी को पुलिस ने उज्जवला गृह के कर्मचारियों पर धारा 294, 323, 342 के तहत अपराध दर्ज किया.

19 जनवरी को युवतियां मीडिया के सामने आईं.

20 जनवरी को महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने उज्ज्वला गृह खाली करवाकर युवतीयों और महिलाओं को उनके घर भेज दिया.

20 जनवरी को ही पीड़ितों ने आईजी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई.

21 जनवरी को पुलिस ने पीड़ितों का जिला कोर्ट में बयान दर्ज कराया.

21 जनवरी को कोर्ट में बयान के दौरान पीड़ितो ने छेड़छाड़ और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.

21 जनवरी को ही पुलिस ने संचालक जितेंद्र मौर्य सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Feb 6, 2021, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.