बिलासपुर: हाईकोर्ट ने आज दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की हत्या के जांच मामले में राज्य पुलिस की जांच पर रोक लगाकर शासन को तगड़ा झटका दिया है. आज इस मामले में जस्टिस प्रशांत मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई हुई थी.
राज्य सरकार कर रही जांच
इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोर्ट के निर्णय पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इस निर्णय के बाद सरकार को कहीं कोई झटका नहीं लगा है. राज्य सरकार अपने स्तर से मामले की जांच कर थी.
जांच को दबाने की मंशा नहीं: गृहमंत्री
गृहमंत्री ने कहा कि भीमा मंडावी के मामले में हम दलगत भावना से ऊपर उठकर जांच की कार्रवाई में जुटे थे. गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में कुछ भी छिपाने और जांच को दबाने की हमारी कोई मंशा नहीं थी.
चूक भीमा मंडावी की तरफ से: गृहमंत्री
साहू ने कहा कि घटना के दिन भी भीमा मंडावी को उस रोड से न जाने की सलाह दी गई थी लेकिन ऐसा न करके चूक उनकी तरफ से की गई थी.