ETV Bharat / state

बदले की भावना से नहीं किया गया कोई काम : गृहमंत्री ताम्रध्वज

अजीत जोगी के बंगले में कर्मचारी के सुसाइड के मामले में जेसीसीजे के मुखिया अजीत जोगी और अमित जोगी पर FIR दर्ज किया गया है. इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि इसमें कांग्रेस या गृहमंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं है.

tamradhwaj sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 3:02 PM IST

बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के मुखिया अजीत जोगी और जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर FIR दर्ज होने के मामले में प्रदेश में सियासत गरमा गई है. इस पूरे मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'इस मामले में उन्हें सिर्फ शुरुआती जानकारी ही मिली है. उन्होंने कहा कि, 'इसमें किसी तरह की राजनीति और बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की गई है'.

अजीत और अमित जोगी के FIR पर गृहमंत्री का बयान

उन्होंने कहा कि, 'पुलिस को प्रथम दृश्य में जैसी परिस्थिति दिखी उसके अनुसार ही फैसला लिया गया है'. गृहमंत्री ने कहा कि, 'जोगी परिवार के खिलाफ सरकार या पुलिस बदले की राजनीति नहीं कर रही है'. वहीं ताम्रध्वज साहू ने ये भी कहा कि, 'सारी कार्रवाई परिस्थिति के अनुसार हुई है इसमें बदले की भावना से कोई काम नहीं हुआ है'.

अमित ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि एक तरफ अमित जोगी ने अपने एक वायरल वीडियो में इस कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है. अमित ने कहा कि, 'इस मामले में मजिस्ट्रियल या CBI से जांच की मांग की गई है. 15 जनवरी को मरवाही सदन में जोगी परिवार के केयरटेकर संतोष कौशिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हो गई है.

संतोष के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में संतोष के परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि 'जोगी परिवार ने उसे जेल भेजने की धमकी दी थी, जिससे वह सहमा हुआ था. इसी कारण संतोष आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया'.

बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के मुखिया अजीत जोगी और जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर FIR दर्ज होने के मामले में प्रदेश में सियासत गरमा गई है. इस पूरे मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'इस मामले में उन्हें सिर्फ शुरुआती जानकारी ही मिली है. उन्होंने कहा कि, 'इसमें किसी तरह की राजनीति और बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की गई है'.

अजीत और अमित जोगी के FIR पर गृहमंत्री का बयान

उन्होंने कहा कि, 'पुलिस को प्रथम दृश्य में जैसी परिस्थिति दिखी उसके अनुसार ही फैसला लिया गया है'. गृहमंत्री ने कहा कि, 'जोगी परिवार के खिलाफ सरकार या पुलिस बदले की राजनीति नहीं कर रही है'. वहीं ताम्रध्वज साहू ने ये भी कहा कि, 'सारी कार्रवाई परिस्थिति के अनुसार हुई है इसमें बदले की भावना से कोई काम नहीं हुआ है'.

अमित ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि एक तरफ अमित जोगी ने अपने एक वायरल वीडियो में इस कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है. अमित ने कहा कि, 'इस मामले में मजिस्ट्रियल या CBI से जांच की मांग की गई है. 15 जनवरी को मरवाही सदन में जोगी परिवार के केयरटेकर संतोष कौशिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हो गई है.

संतोष के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में संतोष के परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि 'जोगी परिवार ने उसे जेल भेजने की धमकी दी थी, जिससे वह सहमा हुआ था. इसी कारण संतोष आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया'.

Intro:अजीत जोगी और अमित जोगी पर एफआईआर के मामले में प्रदेश में सियासत गरमा गई है । एक तरफ अमित जोगी ने अपने एक वायरल वीडियो के माध्यम से इस कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है और इसमें मजिस्ट्रियल या सीबीआई जांच की मांग की है तो वहीं दूसरी ओर इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान देते हुए कहा है कि सारी कार्रवाई परिस्थितिजन्य है दुर्भावनापूर्ण नहीं । Body:गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस मामले में उन्हें सिर्फ शुरुआती जानकारी ही मिली है । उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित नहीं बताया । गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस को प्रथम दृष्टया जैसी परिस्थिति दिखी उसके अनुसार ही निर्णय लिया गया। गृहमंत्री ने कहा कि जोगी परिवार के खिलाफ सरकार या पुलिस बदले की राजनीति नहीं कर रही है। आपको जानकारी दें कि बीते 15 तारीख को मरवाही सदन में जोगी परिवार के केयर टेकर सन्तोष कौशिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पीएम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हो गई है । Conclusion:इस मामले में मृतक के परिजन ने सिविल लाइन थाने में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरिणा का आरोप लगाते हुए जोगी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है ।
Bite..... ताम्रध्वज साहू,गृहमंत्री
विशाल झा.....बिलासपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.