बिलासपुर: तखतपुर क्षेत्र में बुधवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद, गुरूवार को तखतपुर को कंटेंनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. साथ ही तखतपुर के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में किसी भी कारण से लोगों के बाहर निकलने को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस दौरान बाजार में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी और सारी सुविधाएं होम डिलीवरी के जरिए लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी.
तखतपुर में कोरोना अलर्ट
इसी तरह से करनकापा खम्हरिया, ढनढन को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए इन गांवों की तीन किलोमीटर के परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. प्रवासी मजदूरों के आने के साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. एक तरफ प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था देखनी है, तो दूसरी ओर कोरोना को फैलने से भी रोकना है. इसके कारण प्रशासन को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. तखतपुर के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरों से चार मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और आज सुबह बाजार की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया. आवश्यक सुविधा में शामिल मेडिकल दुकानें भी बंद करा दी गईं.
उसके बाद नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद रूप तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रश्मीत कौर चावला, तहसीलदार और प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र जोशी और थाना प्रभारी ने बैठक की.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च की राजीव गांधी किसान न्याय योजना
लोग जरूरी काम के लिए ही निकलेंगे
वहीं लोग जरूरी कार्यों के लिए भी बाहर नहीं निकलेंगे. यदि उन्हें किसी प्रकार की आवश्यकता है तो वो प्रशासन के प्रतिनिधियों को बताकर होम डिलीवरी पर वो सुविधा ले सकते हैं. इस दौरान नगर के सारे बाजार तो पूरी तरह से बंद रहेंगे ही, मेडिकल स्टोर भी बंद रहेंगे और दूध वाले भी नहीं आ जा सकेंगे. ये व्यवस्था नए आदेश के आने तक जारी रहेगी. सभी जनप्रतिनिधियों को ये दायित्व सौंपा गया है कि वो अपने वार्ड के लोगों को कंटेंमेंट एरिया घोषित होने की जानकारी देते हुए घरों में ही रहने की समझाइश दें.
शहर में कि गई बेरिकेडिंग
तखतपुर के मनियारी पुल के पास बेरिकेडिंग कर मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया है. अब बिलासपुर और मुंगेली की ओर आने-जाने वालों को बरेला बिजली ऑफिस के पास बायपास होकर मोढ़े मार्ग के पास निकलना होगा. इसी तरह तखतपुर के अन्य प्रवेश मार्गों की भी बेरिकेडिंग की जा रही है. इसी तरह करनकापा खम्हरिया, ढनढन, कंटेंमेंट जोन घोषित करते हुए, इन गांवों के तीन किलोमीटर के परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है.