ETV Bharat / state

गणेश विसर्जन और मोहर्रम में शांति व्यवस्था के लिए हुई बैठक

तखतपुर थाना प्रभारी राकेश चौबे ने गणेश विसर्जन और मोहर्रम के मौके पर शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय व्यापारियों ,गणेश समिति, जनप्रतिनिधि और पत्रकार के साथ बैठक की.

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 7:00 PM IST

तखतपुर में गणेश विसर्जन और मोहर्रम के लिए शांति समिति बैठक

बिलासपुरः तखतपुर में गणेश विसर्जन और मोहर्रम में नगरवासियों से शांति बनाए रखने का अपील की गई. तखतपुर थाना प्रभारी राकेश चौबे ने स्थानीय व्यापारियों ,गणेश समिति, जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के साथ मिलकर इस विषय पर शांति समिति की बैठक की.

तखतपुर में गणेश विसर्जन और मोहर्रम के लिए शांति समिति बैठक

शांति समिति की परिचर्चा के दौरान थाना प्रभारी चौबे ने कहा कि गणेश विसर्जन और ताजिया के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोगों को पुलिस का सहयोग और सावधानियां बरतने होगी. जिससे शहर में अनावश्यक ट्रैफिक जाम और विवाद न हो सके. इसके अलावा असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जाने वाले हुड़दंग को रोकने के लिए नगर के सभी जगह पुलिस बल मौजूद रहेंगे. जिससे शांति व्यवस्था बनाई जा सके.

सुझाया गया समस्या का समाधान
इस मौके पर व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर और संरक्षक किशन सचदेव ने नगर के कुछ बातों पर प्रकाश डाला है. साथ ही गणेश विसर्जन किस प्रकार अव्यवस्था न हो इसके लिए 13 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की गई है.

बिलासपुरः तखतपुर में गणेश विसर्जन और मोहर्रम में नगरवासियों से शांति बनाए रखने का अपील की गई. तखतपुर थाना प्रभारी राकेश चौबे ने स्थानीय व्यापारियों ,गणेश समिति, जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के साथ मिलकर इस विषय पर शांति समिति की बैठक की.

तखतपुर में गणेश विसर्जन और मोहर्रम के लिए शांति समिति बैठक

शांति समिति की परिचर्चा के दौरान थाना प्रभारी चौबे ने कहा कि गणेश विसर्जन और ताजिया के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोगों को पुलिस का सहयोग और सावधानियां बरतने होगी. जिससे शहर में अनावश्यक ट्रैफिक जाम और विवाद न हो सके. इसके अलावा असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जाने वाले हुड़दंग को रोकने के लिए नगर के सभी जगह पुलिस बल मौजूद रहेंगे. जिससे शांति व्यवस्था बनाई जा सके.

सुझाया गया समस्या का समाधान
इस मौके पर व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर और संरक्षक किशन सचदेव ने नगर के कुछ बातों पर प्रकाश डाला है. साथ ही गणेश विसर्जन किस प्रकार अव्यवस्था न हो इसके लिए 13 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की गई है.

Intro:तख़तपुर थाना परिसर में शांति समिति का बैठक हुआ सम्पन्न। तख़तपुर थाना प्रभारी राकेश चौबे के द्वारा नगर के ब्यापारी,गणेश समिति,जनप्रतिनिधि,पत्रकार व गणमान्य नागरिक को आमंत्रित किया गया।
Body:शांति समिति के परिचर्चा के दौरान गणेश विसर्जन व ताजिया के संबंध में प्रकाश डालते हुवे थानां प्रभारी राकेश चौबे ने कहा कि ,चुकी आप सब गणमान्य नागरिक है,आपके यहां पूर्व से , इस तरह से उत्सव मनाया जाता रहा है, जिसने आप सब भली भाँति जानते है कि इस दौरान हमे किन किन सावधानियों के साथ गणेश विसर्जन व ताजिया के कार्य को सम्पन्न करना होता है,
वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुवे कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान ध्यान रखना होगा कि शहर की ट्रैफिक जाम,अनावश्यक विवाद,मदिरापान कर हुड़दंग जैसे कार्य कोई न करें ,इस मौके पर पुलिस बल तो रहेगी ही पर आप सबो के सहयोग के आवश्यकत है ताकि शांति पूर्ण से सैदव की भांति गणेश विसर्जन किया जा सके,इस मौके पर ब्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर संरक्षक किशन सचदेव ने नगर के कुछ बातों पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि यदि गणेश विसर्जन एक तिथि में किया जाय तो नगर ब्यवस्थाव विसर्जन का यह दौर सुचारू रूप से सम्पन्न होगा,, इस प्रस्ताव से उपास्थित गणमान्य नागरिकों के सहमति से दिनांक13/09/2019 को गणेश विसर्जन की तिथि तय किया गया ,यदि कोई 14 या 15 तारीख को विसर्जन करते है तो ,उसके जबत्ति बनाकर उचित कार्यवाही किया जाएगा,,,Conclusion:शांति समिति में ब्यापारी,संघ संरक्षक किशन सचदेव, ब्यापारी संघ अध्यक्ष, अनिल सिंह ठाकुर, पार्षद मुरली सचदेव,पार्षद मुकीम अंसारी,पार्षद टेकचंद कारडा, दिलीप तोलानी ,पार्षद,संदीप खांडेकर,पार्षद,संदीप साहू, पार्षदप्रतिनिधि,मोहित सिंह राजपूत,सुनील जांगड़े, ओमप्रकाश निर्मलकर,आयुष सिंह ठाकुर,नट्टू जायसी,कान्हा पाठक,सुखदेव कुर्रे, शशांक शिवहरे, संघ मीडिया प्रभारी,गजेंद्र गुप्ता, रौनक गुप्ता,यश गगवानी,अश्वनी देवांगन, परमेश्वर गंधर्व, नमन गुप्ता, रौनक गुप्ता, व नवभारत संवाददाता बृजपाल सिंह हुरा, हरिभूमि संवाददाता टेकचंद कारडा,राजू ठाकुर,नईदुनिया संवाददाता वरुण सिंह, परनेश्वर सिंह, पत्रकार मंजीत सिंह,दैनिकभास्कर व मीडिया 24 संवाददाता राकेश मिश्रा,स्वराज एक्सप्रेस संवाददाता अभिषेक सेमर व आइएसबी 24 न्यूज़ छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ पी बेनेट विशेष तौर पर उपस्थित रहे। पुलिस थाना परिवार से थाना प्रभारी राकेश चौबे ,एसआई हेमसागर पटेल,प्रधान आरक्षक,तिर्की,केरकेट्टा, आरक्षक संजय कश्यप, शरद साहू,गोपाल यादव,स्वरूप पैकरा,रामलाल राठौर, फिरोज खान, राजेश डहरिया ,विशेष रूप से नायब तहसीलदार,आर एन साहू मौजूद रहे।

रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव।
Last Updated : Sep 10, 2019, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.