ETV Bharat / state

तोरवा पुलिस थाने से भागा चोरी का आरोपी, अधिकारियों में मचा हड़कंप - आरोपी हथकड़ी के साथ फरार

बिलासपुर के तोरवा पुलिस थाने से चोरी का एक आरोपी भाग गया है. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है. पुलिस आरोपी को चोरी के एक केस में पूछताछ के लिए तोरवा थाने लेकर आई थी.

suspect of theft ran away from Torwa police station
थाने से भागा चोरी का संदेही
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:55 PM IST

Updated : May 27, 2021, 5:18 PM IST

बिलासपुर: चोरी के आरोप में एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए तोरवा थाना लाया गया था. आरोपी हथकड़ी के साथ फरार हो गया है. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हक्का-बक्का हुई तोरवा पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

तोरवा थाने से चोरी का एक संदेही सनी मरकाम हथकड़ी के साथ नौ दो ग्यारह हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह चोरी के संदेह में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था. जिसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया. संदेही को हथकड़ी बांध कर थाने में बिठाया गया था. पुलिस उससे कुछ पूछताछ कर पाती की इससे पहले ही आरोपी भाग निकला.

आरोपी की तलाश जारी

इस विषय में तोरवा टीआई परिवेश तिवारी से संपर्क नहीं हो पाया. पुलिस के नाक के नीचे से आरोपी का भाग जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. इधर घटना के बाद पुलिस शासकीय अमानत (हथकड़ी) और पुलिस की नाक के नीचे से भागे आरोपी की तलाश की जा रही है.

कोरबा में CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, तलाश में जुटी पुलिस

महासमुंद जिला जेल से फरार हुए थे 5 कैदी

5 मई को महासमुंद की जिला जेल से 5 कैदी फरार हो गए थे. पुलिस ने 30 घंटे के अंदर पांचों को गिरफ्तार कर लिया था. फरार कैदी डमरु धर, दौलत, करन, धनसाय और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया था. डमरु धर को जेल के पास बेमचा गांव से, जबकि दौलत और करन को कोमाखान थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव से गिरफ्तार किया गया था. पांचवें कैदी धनसाय को रेताल के जंगल से गिरफ्तार किया गया था. साइबर सेल और खल्लारी पुलिस ने उसे धर दबोचा. कैदी धनसाय ओडिशा भागने की फिराक में था. जेल से भागने के बाद जंगल में वो छिप गया था. लेकिन पुलिस ने उसे भी खोज निकाला था.

महासमुंद जिला जेल से फरार पांचों कैदी गिरफ्तार

11 मई को सरगुजा में फरार हुआ कैदी

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड से एक कोरोना संक्रमित कैदी फरार हो गया था . संतोष यादव नाम का शख्स हत्या के आरोप में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था. इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में कैदी को शिफ्ट किया गया था. जेल में कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस मामले में जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ ने सुरक्षा में तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है.

अस्पताल के कोविड वार्ड से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, प्रहरी निलंबित

बिलासपुर: चोरी के आरोप में एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए तोरवा थाना लाया गया था. आरोपी हथकड़ी के साथ फरार हो गया है. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हक्का-बक्का हुई तोरवा पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

तोरवा थाने से चोरी का एक संदेही सनी मरकाम हथकड़ी के साथ नौ दो ग्यारह हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह चोरी के संदेह में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था. जिसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया. संदेही को हथकड़ी बांध कर थाने में बिठाया गया था. पुलिस उससे कुछ पूछताछ कर पाती की इससे पहले ही आरोपी भाग निकला.

आरोपी की तलाश जारी

इस विषय में तोरवा टीआई परिवेश तिवारी से संपर्क नहीं हो पाया. पुलिस के नाक के नीचे से आरोपी का भाग जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. इधर घटना के बाद पुलिस शासकीय अमानत (हथकड़ी) और पुलिस की नाक के नीचे से भागे आरोपी की तलाश की जा रही है.

कोरबा में CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, तलाश में जुटी पुलिस

महासमुंद जिला जेल से फरार हुए थे 5 कैदी

5 मई को महासमुंद की जिला जेल से 5 कैदी फरार हो गए थे. पुलिस ने 30 घंटे के अंदर पांचों को गिरफ्तार कर लिया था. फरार कैदी डमरु धर, दौलत, करन, धनसाय और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया था. डमरु धर को जेल के पास बेमचा गांव से, जबकि दौलत और करन को कोमाखान थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव से गिरफ्तार किया गया था. पांचवें कैदी धनसाय को रेताल के जंगल से गिरफ्तार किया गया था. साइबर सेल और खल्लारी पुलिस ने उसे धर दबोचा. कैदी धनसाय ओडिशा भागने की फिराक में था. जेल से भागने के बाद जंगल में वो छिप गया था. लेकिन पुलिस ने उसे भी खोज निकाला था.

महासमुंद जिला जेल से फरार पांचों कैदी गिरफ्तार

11 मई को सरगुजा में फरार हुआ कैदी

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड से एक कोरोना संक्रमित कैदी फरार हो गया था . संतोष यादव नाम का शख्स हत्या के आरोप में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था. इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में कैदी को शिफ्ट किया गया था. जेल में कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस मामले में जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ ने सुरक्षा में तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है.

अस्पताल के कोविड वार्ड से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, प्रहरी निलंबित

Last Updated : May 27, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.