बिलासपुर: रतनपुर के रहने वाले सूर्यकांत रजक किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कोरोना महामारी में भी सूर्यकांत अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात (24 घंटे) कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. रतनपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित या गंभीर मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, उनकी सूचना मिलते ही वो तुरंत बाइक पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मदद करने के लिए निकल पड़ते हैं. सूर्यकांत अब तक 50 से अधिक गंभीर कोरोना संक्रमितों की जान बचा चुके हैं. उनकी इस सेवा भावना के कारण नगरवासी उन्हें 'ऑक्सीजन मैन' कहने लगे हैं.
चंदा जमा कर खरीदे 4 ऑक्सीजन सिलेंडर
सूर्यकांत रजक रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं. रतनपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित या गम्भीर मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होते ही वे तुरन्त गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मदद करने के लिए निकल पड़ते हैं. कोरोना से पहले भी सूर्यकान्त जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते रहे हैं. कोरोना काल में जब ऑक्सीजन की कमी होने लगी, तो वो निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देकर मदद करने लगे. सूर्यकांत ने बताया कि चंदा जमा कर उन्होंने 4 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे थे. अब वही लोगों के काम आ रहा है.
छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज, 189 की मौत
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का भी मिल रहा सहयोग
कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सूर्यकांत ने अपने रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अविनाश सिंह से ऑक्सीजन की कमी पर चर्चा की. प्रभारी ने कहा कि हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी ऑक्सीजन मरीज की भलाई के लिए है. घर में रह रहे मरीजों को उसे उपलब्ध करा सकते हैं. सूर्यकान्त रजक ने कहा कि उनका साथ क्षेत्र के समाज सेवकों के साथ ही कई डॉक्टर भी दे रहे हैं. सूचना मिलने पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ उनकी हेल्थ की जांच भी करते हैं. डॉक्टरों की सलाह पर गंभीर मरीजों को दवा देने के साथ उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती भी कराते हैं.