बिलासपुर: जिले में शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकाली गई.
पढ़े: योग और नेचर लाइफ का संदेश देने देश में सायकल से सफर तय कर रहे मिलजो थॉमस
दरअसल शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के छात्र-छात्राओं की ओर से रैली निकाली गई. इस रैली के जरिए कॉलेज के छात्रों ने प्लास्टिक उपयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया. इस रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एनसीसी के कैडेट्स और एनसीसी प्रभारी मौजूद रहे.