बिलासपुर : राजस्थान के कोटा से लौटकर रायपुर में रुके बिलासपुर संभाग के छात्रों ने हॉस्टल की अव्यवस्था को लेकर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय से फोन पर शिकायत की है.
दरअसल रायपुर पहुंचे बिलासपुर संभाग के छात्रों ने विधायक शैलेष पांडेय को मोबाइल पर हॉस्टल की फोटो भेजी और यहां की बदहाल हालत की जानकारी दी. उन्होंने शिकायत में कहा है कि सोने की व्यवस्था से लेकर वॉशरूम की सुविधा तक बदहाल है. दरवाजे, खिड़की तक टूटे हुए हैं, साथ ही यहां गंदगी पसरी हुई है.
हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किए गए छात्र
छात्रों की शिकायत पर विधायक शैलेष पांडेय ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और रायपुर के स्थानीय प्रशासन से फोन पर चर्चा की. उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निवेदन किया है. बता दें कि कोटा से आए छात्रों की छत्तीसगढ़ वापसी हो गई है. रायपुर और बिलासपुर में अलग-अलग जगहों पर छात्रों को स्क्रीनिंग के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया है.
वहीं बिलासपुर संभाग के छात्र रायपुर के सड्डू स्थित एक हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन हैं. बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय रायपुर में रुके हुए छात्रों से फोन पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे, जिसमें स्टूडेंट्स ने अव्यवस्थाओं की शिकायत की है.