ETV Bharat / state

GPM पिकनिक स्पॉट में हादसा : डैम में बोट पलटने से तीन छात्र डूबे, बीए फर्स्ट ईयर के कैफ की मौत

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:48 PM IST

GPM पिकनिक स्पॉट में बड़ा हादसा हो गया. डैम में बोट पलटने से एक छात्र की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

student dies
छात्र की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही स्थित गगनई नेचर कैम्प डैम में बड़ा हादसा हो गया. डैम में बोट पलट जाने से तीन छात्र डैम में गिर गए. घटना में बीए फर्स्ट इयर के छात्र की डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पेण्ड्रा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, वन विभाग द्वारा लापरवाही किये जाने से इनकार किया है. काम अंडर कन्स्ट्रक्शन होने के बाद भी छात्रों द्वारा बोटिंग करने के कारण घटना घटित होना बतलाया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 3 आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों का तबादला

पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. मरवाही का रहने वाला बीए फर्स्ट इयर का छात्र कैफ अंसारी आज अपने दो दोस्तों के साथ गगनई डैम घूमने गया था. तीनों दोस्त डेम के पास पहुंच गए. बोट रस्सी से बंधा था. वे लोग रस्सी खोलकर बोटिंग करने लगे. जब चौकीदार की नजर उन लोगों पर पड़ी तो वो जोर से आवाज देने लगा. डरे-सहमे दो छात्रों ने डैम में छलांग लगा दी. तीसरा छात्र जब बोट में खड़ा हुआ तो बोट अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे वह भी पानी में गिर गया.

वहीं आसपास के लोग उसे बाहर निकालने में जुट गए. बेहोशी की हालत में कैफ को बाहर निकालकर पेण्ड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां डॉक्टरों ने कैफ अंसारी को मृत घोषित कर दिया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही स्थित गगनई नेचर कैम्प डैम में बड़ा हादसा हो गया. डैम में बोट पलट जाने से तीन छात्र डैम में गिर गए. घटना में बीए फर्स्ट इयर के छात्र की डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पेण्ड्रा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, वन विभाग द्वारा लापरवाही किये जाने से इनकार किया है. काम अंडर कन्स्ट्रक्शन होने के बाद भी छात्रों द्वारा बोटिंग करने के कारण घटना घटित होना बतलाया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 3 आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों का तबादला

पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. मरवाही का रहने वाला बीए फर्स्ट इयर का छात्र कैफ अंसारी आज अपने दो दोस्तों के साथ गगनई डैम घूमने गया था. तीनों दोस्त डेम के पास पहुंच गए. बोट रस्सी से बंधा था. वे लोग रस्सी खोलकर बोटिंग करने लगे. जब चौकीदार की नजर उन लोगों पर पड़ी तो वो जोर से आवाज देने लगा. डरे-सहमे दो छात्रों ने डैम में छलांग लगा दी. तीसरा छात्र जब बोट में खड़ा हुआ तो बोट अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे वह भी पानी में गिर गया.

वहीं आसपास के लोग उसे बाहर निकालने में जुट गए. बेहोशी की हालत में कैफ को बाहर निकालकर पेण्ड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां डॉक्टरों ने कैफ अंसारी को मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.