ETV Bharat / state

Bilaspur Crime news: ट्रेनी वकील के घर पत्थरबाजी और गाली-गलौज का वीडियो वायरल, FIR दर्ज - तारबाहर थाना में रिपोर्ट दर्ज

बिलासपुर में ट्रेनी वकील के घर पत्थरबाजी और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्थरबाजी और गाली गलौज करने आए युवकों ने ट्रेनी वकील के साथ मारपीट भी की. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी है. ट्रेनी वकील ने तारबाहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

Stone pelting at trainee lawyers house
ट्रेनी वकील के घर पत्थरबाजी
author img

By

Published : May 27, 2023, 3:38 PM IST

ट्रेनी वकील के घर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल

बिलासपुर: बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में एक ट्रेनी वकील से मारपीट और उसके मकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक युवक पत्थर फेंक रहा है. ट्रेनी वकील की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा वाकया निराला नगर बस स्टैंड का है. यहां रहने वाले गिरीश पांडे वकालत सीख रहे हैं. 25 मई की रात करीब 3 से 4 बजे गिरीश के घर पर पत्थरबाजी शुरू हुई. किसी ने गिरीश के घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद वे गाली-गलौज करने लगे. जब गिरीश के पिता ने उठ कर खिड़की से देखा और दरवाजा ठोकने का कारण पूछा तो, बाहर खड़े युवक ने अपना नाम ओम सोनी बताया, जिसके बाद गिरीश के भतीजे के बारे में वे लोग पूछने लगे और गालियां देने लगे.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Viral Video: स्कूटी पर स्टंट का वीडियो वायरल

बिलासपुर में चलती कार में स्टंट मामले में एक और पर जुर्माना

Raipur Viral Video: डोसे के पैसे के लिए नाबालिग लड़की की पिटाई , मामला पहुंचा थाने

घर में घुसकर की मारपीट: जब गिरीश के पिता ने गिरीश को जगाया और वो दरवाजे पर आया तो ओम सोनी और उसके साथी उसे धक्का देकर घर के अंदर ले गए. दोनों ने गिरीश को गालियां दी. साथ ही धारदार हथियार से और लाठी डंडे से उसके साथ मारपीट करने लगे. ओम सोनी और उसके साथी ने गिरीश को जान से मारने की धमकी भी दी.

घर के सामानों को भी किया तोड़ा: ओम सोनी और उसके दोस्तों ने गिरीश के घर में रखे सामानों को तोड़ना शुरू किया. जब गिरीश ने घर के अंदर के दरवाजे को बंद किया तो सभी लोग बाहर से खड़े होकर घर पर ईंट पत्थर फेंकने लगे. कुछ देर बाद दोनों बदमाश वापस चले गए. घटना में गिरीश को चोटें भी आई हैं. गिरीश और उसके घरवालों ने तारबाहर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

ट्रेनी वकील के घर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल

बिलासपुर: बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में एक ट्रेनी वकील से मारपीट और उसके मकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक युवक पत्थर फेंक रहा है. ट्रेनी वकील की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा वाकया निराला नगर बस स्टैंड का है. यहां रहने वाले गिरीश पांडे वकालत सीख रहे हैं. 25 मई की रात करीब 3 से 4 बजे गिरीश के घर पर पत्थरबाजी शुरू हुई. किसी ने गिरीश के घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद वे गाली-गलौज करने लगे. जब गिरीश के पिता ने उठ कर खिड़की से देखा और दरवाजा ठोकने का कारण पूछा तो, बाहर खड़े युवक ने अपना नाम ओम सोनी बताया, जिसके बाद गिरीश के भतीजे के बारे में वे लोग पूछने लगे और गालियां देने लगे.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Viral Video: स्कूटी पर स्टंट का वीडियो वायरल

बिलासपुर में चलती कार में स्टंट मामले में एक और पर जुर्माना

Raipur Viral Video: डोसे के पैसे के लिए नाबालिग लड़की की पिटाई , मामला पहुंचा थाने

घर में घुसकर की मारपीट: जब गिरीश के पिता ने गिरीश को जगाया और वो दरवाजे पर आया तो ओम सोनी और उसके साथी उसे धक्का देकर घर के अंदर ले गए. दोनों ने गिरीश को गालियां दी. साथ ही धारदार हथियार से और लाठी डंडे से उसके साथ मारपीट करने लगे. ओम सोनी और उसके साथी ने गिरीश को जान से मारने की धमकी भी दी.

घर के सामानों को भी किया तोड़ा: ओम सोनी और उसके दोस्तों ने गिरीश के घर में रखे सामानों को तोड़ना शुरू किया. जब गिरीश ने घर के अंदर के दरवाजे को बंद किया तो सभी लोग बाहर से खड़े होकर घर पर ईंट पत्थर फेंकने लगे. कुछ देर बाद दोनों बदमाश वापस चले गए. घटना में गिरीश को चोटें भी आई हैं. गिरीश और उसके घरवालों ने तारबाहर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.