पेंड्रा-गौरेला-मरवाही: मरवाही उपचुनाव की घोषणा के पहले पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मरवाही पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की बर्खास्तगी को लेकर कहा कि 'छत्तीसगढ़ की जनता के पास हम 36 वादे लेकर गए थे. सरकार बनने के बाद करीब 2 साल में ही 24 वादे पूरे कर लिए गए हैं, हमने जो कहा है वे सभी वादे पूरे करेंगे, हमें समय तो दीजिए'.
इस मसले पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की जिंदगी बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारा पूरा बजट इसी में खर्च हो रहा है. पूरे प्रदेश में एस्मा लगा हुआ है. अति आवश्यक सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग भी आता है. हमारे स्वास्थ्य मंत्री ने उनसे अपील की है कि उन्हें सरकार पर विश्वास करना चाहिए. अगर जिद करेंगे, तो सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. लोग मर रहे हैं और स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं, यह इनकी नासमझी है. ऐसे में सरकार की ओर से बर्खास्तगी का फैसला सही है'.
पढ़ें-कांकेर: हड़ताल पर बैठे 10 संविदा स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त
पीसीसी चीफ ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी सरकार की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं. लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि जैसे ही कोरोना महामारी समाप्त होगी, आपकी मांगों पर गंभीरता से विचार करके वादे पूरे किए जाएंगे.