बीजापुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर सियासत जारी है. प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी के धरना-प्रदर्शन को लेकर बीजापुर जिला पंचायत सदस्य और युवा कांग्रेस सचिव कमलेश कारम ने निशाना साधा है. प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव कमलेश कारम का कहना है कि बीजेपी का धरना केंद्र सरकार की नाकामी को छिपाने मात्र के लिए है. केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है.
भाजपाई केंद्र से नहीं करते सवाल
कमलेश कारम ने कहा कि बीजेपी नेता जो भी सवाल प्रदेश सरकार से कर रहे हैं, वही सवाल केंद्र सरकार से क्यों नहीं पूछ रहे हैं ? देश को कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन और अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सबसे ज्यादा जरूरी है, लेकिन लोगों को न ही ऑक्सीजन मिल पा रही है और न ही वैक्सीन.
पत्रकारों के हक के लिए विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र
केंद्र सरकार राज्यों को नहीं दे रही पर्याप्त वैक्सीन
कमलेश कारम का कहना है कि देशभर में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति भी यही हालात हैं. केंद्र सरकार प्रदेश को पर्याप्त वैक्सीन की आपूर्ति नहीं कर रही है. लेकिन बीजेपी के नेता इन सबको दरकिनार कर केवल मीडिया में बने रहने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि उन्हें इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन देने की मांग करनी चाहिए. कारम का कहना है कि इन सबके बावजूद प्रदेश की भूपेश सरकार अपने खुद के संसाधनों से प्रदेश की जनता को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं.