बिलासपुर : शहर में आम जनता की समस्याओं का फौरन समाधान करने के लिए शुक्रवार को थाना सरकंडा के मोपका पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया. लगरा चिल्हाटी , कुटीपारा , गुलाब नगर , विवेकानंद नगर के इस पुलिस सहायता केन्द्र के अंतर्गत आएगा. इन क्षेत्रों में होने वाले अपराधिक मामलों की शिकायत मोपका पुलिस सहायता केन्द्र में दर्ज की जाएगी.
बिलासपुर शहर के मोपका एरिया में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने और जनसामान्य की मांग को देखते हुए 24 जुलाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मोपका पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहायता केन्द्र के खुलने से क्षेत्र के निवासियों को सहूलियत होगी. इसके अलावा जनसामान्य की शिकायतों का तत्काल निराकरण होगा, इसके साथ ही तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी. मोपका में पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से एरिया में छोटे-बड़े अपराध पर अंकुश लगेगा.
क्षेत्र में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं
बता दें कि मोपका एरिया के जनप्रतिनिधि बहुत लम्बे समय से पुलिस सहायता केन्द्र की मांग प्रशासन से कर रहे थे. वहीं लॉकडाउन के बाद से क्षेत्र में अपराधिक मामले बढ़ गए थे. जिसे देखते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस केंद्र खोलना अनिवार्य था. मोपका में पुलिस सहायता केंद्र खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है.
पढ़े:बेमेतरा: किराना दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा निमिषा पाण्डेय , निरीक्षक शनिप कुमार रात्रे थाना प्रभारी सरकंडा , निरीक्षक कृष्णा पाटले प्रभारी यातायात सरकण्डा,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि अमृत साहू , थाना सरकंडा स्टाफ और वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.