ETV Bharat / state

बिलासपुर: पेट्रोल पंप पर युवक को पुलिसकर्मियों ने पीटा, SP ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 8:13 PM IST

बिलासपुर में पेट्रोल भराने आए दो युवकों और कर्मचारी की थाना प्रभारी ने जमकर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद अब इस मामले में एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर जांच के आदेश दिए हैं.

case of beating a young man at a petrol pump
पेट्रोल पंप पर युवक की पिटाई का मामला

बिलासपुर : लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन पेट्रोल लेने आए दो युवकों और कर्मचारी की थाना प्रभारी ने जमकर पिटाई कर दी. पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई के बाद बाकी कर्मचारी आक्रोशित हो गए. इधर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

पेट्रोल पंप पर युवकों की पिटाई का मामला

पूरा मामला शहर के बुखारी पेट्रोल पंप का है, जहां दो युवक स्कूटी से पेट्रोल भराने के लिए आए थे. ड्यूटी पर तैनात तारबहार थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार और एक पुलिसकर्मी ने डंडे से उनकी पिटाई कर दी. जैसे-तैसे युवक मौके से भागे, तो पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल पंप में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की भी ताबड़तोड़ डंडे से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि बोतल में पेट्रोल लेने के कारण ये विवाद हुआ था.

SP ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात

एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जानकारी मिलते ही तत्काल तारबहार थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार को लाइन अटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सीएसपी सिविल लाइन को दी गई है. अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बिलासपुर : लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन पेट्रोल लेने आए दो युवकों और कर्मचारी की थाना प्रभारी ने जमकर पिटाई कर दी. पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई के बाद बाकी कर्मचारी आक्रोशित हो गए. इधर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

पेट्रोल पंप पर युवकों की पिटाई का मामला

पूरा मामला शहर के बुखारी पेट्रोल पंप का है, जहां दो युवक स्कूटी से पेट्रोल भराने के लिए आए थे. ड्यूटी पर तैनात तारबहार थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार और एक पुलिसकर्मी ने डंडे से उनकी पिटाई कर दी. जैसे-तैसे युवक मौके से भागे, तो पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल पंप में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की भी ताबड़तोड़ डंडे से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि बोतल में पेट्रोल लेने के कारण ये विवाद हुआ था.

SP ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात

एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जानकारी मिलते ही तत्काल तारबहार थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार को लाइन अटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सीएसपी सिविल लाइन को दी गई है. अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 26, 2020, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.