बिलासपुर: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर के रूपौंद-झलवाड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जायेगा. जिसके कारण फिर 20 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. बिलासपुर रेल प्रशासन ने ट्रेनें को कैंसिल किया है और दो ट्रेनों को मार्ग बदल दिया है.
यह भी पढ़ें: 73rd republic day celebration : जल्दबाजी में सीएम का 3 पेज संदेश पढ़ना भूल गए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों की स्पीड में आयेगी तेजी
बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसी संदर्भ में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपौंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 1 फरवरी 2022 से 8 फरवरी 2022 तक किया जायेगा. इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़यों की स्पीड में तेजी आयेगी.
रद्द होने वाली ट्रेनें
1) दिनांक 2 फरवरी 2022 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2) दिनांक 03 फरवरी 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3) दिनांक 05 फरवरी 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4) दिनांक 06 फरवरी 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5) दिनांक 01 फरवरी 2022 से 08 फरवरी 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6) दिनांक 31 जनवरी 2022 से 07 फरवरी 2022 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7) दिनांक 01, 06 व 08 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8) दिनांक 02, 07 व 09 फरवरी 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9) दिनांक 03 फरवरी 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10) दिनांक 06 फरवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11) दिनांक 01, 04 व 08 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12) दिनांक 02, 05 व 09 फरवरी 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13) दिनांक 02 व 04 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
14) दिनांक 04 व 06 फरवरी 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15) दिनांक 06 फरवरी 2022 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16) दिनांक 09 फरवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17) दिनांक 01 व 08 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18) दिनांक 03 व 10 फरवरी 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
रास्ते में समाप्त, प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां
1) दिनांक 01 फरवरी 2022 से 08 फरवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड स्टेशन में समाप्त होगी और चंदियारोड-कटनी के मध्य रद्द रहेगी.
2) दिनांक 01 फरवरी 2022 से 08 फरवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड स्टेशन से प्रारम्भ होगी और कटनी-चंदियारोड के मध्य रद्द रहेगी.