बिलासपुर: चकरभाटा के परसदा आवास पारा में सनक मिजाज बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक बेटे ने पहले तो पिता के सिर पर वार किया और फिर लात घुसा से उसकी जमकर पिटाई की कर दी. जिससे अधेड़ पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तत्काल घायल को सिम्स दाखिल कराया. इलाज के दौरान अधेड़ पिता की मौत हो गई.
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हरकत में आई पुलिस तत्काल परसदा के आवास पारा पहुंची और आरोपी रमेश बघेल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय पेश किया. जहां से आरोपी रमेश बघेल को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें: पुलिस की तानाशाही: टीआई पर मारपीट का आरोप, एसपी से शिकायत
पैसे मांगने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक आरोपी रमेश बघेल अक्सर अपने पिता धनुष राम से नशे के लिए पैसे मांगता था. घटना के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था. पिता के इंकार करने पर आवेश में आए बेटे ने ब्लेड से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक धनुष राम के चार बेटे हैं, जिनमें आरोपी पुत्र सबसे छोटा है. पुलिस ने इस मामले में आसपास के रहवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
मानसिक रोगी है आरोपी
परिजनों ने बताया कि आरोपी बेटा मानसिक रोगी है. बीच में वो कुछ ठीक हो गया था. स्वस्थ होते ही वह अपनी रोजी-रोटी और काम धाम में लग गया था. फिर अचानक न जाने क्या हुआ कि सनकी पुत्र नशे की चपेट में आ गया और फिर से उल्टी-सीधी हरकतें करने लगा.