बिलासपुर : सूर्य ग्रहण और मौसम में आए बदलाव से गुरुवार को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, तो कहीं जगहों पर बादल छाए रहने के कारण सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं दिया. दूसरी तरफ बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बदलाव से मौसम की मार फसल उत्पादकों पर पड़ सकता है.
बिलासपुर में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, तो कोरबा और रायपुर में बादल छाए रहने से सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं दिया.
मौसम में आए बदलाव से अरहर, तीवरा, चना जैसे तिलहन हल्की बारिश में खराब हो सकते हैं. दलहन बारिश में गल सकता है. हालांकि बारिश रवि फसल के लिए लाभदायक है.
घने बादल के साथ बस्तर में हो रही बारिश
बस्तर में मौसम ने करवट ली है और सुबह से ही घने बादल के साथ बस्तर में बारिश हो रही है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बस्तर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है. इधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बस्तर में घने बादल छाए रहने और रुक-रुक के बारिश होने की संभावना जताई है.
बताया जा रहा है कि उत्तरी दिशाओं से चल रही कश्मीरी लहर और समुद्री तटों में बनी अवदाब व बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से मौसम में बदलाव आया है. इसका असर बस्तर में भी देखने को मिल रहा है. 24 घंटे तक इसी तरह घने बादलों के साथ रुक-रुककर बस्तर में बारिश होती रहेगी.
इधर, ठंड के साथ साथ रुक-रुककर हो रही बारिश ने बस्तर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मौसमी बीमारी होने का भी खतरा मंडराने लगा है. लोग घरों से गर्म कपड़े और रेनकोट पहन कर निकल रहे हैं. 24 घंटे तक मौसम ऐसी ही बने रहने की संभावना जताई जा रही है.
उर्जाधानी कोरबा में नहीं दिखा सूर्य ग्रहण
उर्जाधानी कोरबा में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है. बदली के बीच बारिश हो रही है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच सूर्य ग्रहण देखने की तैयारी कर चुके लोगों में निराशा देखी जा रही है. बादलों के छाए रहने से कोरबा से सूर्य ग्रहण नहीं दिख रहा है. सुबह-सुबह हुई बारिश के कारण आज रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट बनी रहेगी. वहीं एक दिन पहले बुधवार तक का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गुरुवार की सुबह ही ऊर्जाधानी में बादल छाए हुए हैं. कोहरे के बीच रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है.
गुरुवार को ही बहुप्रतीक्षित कंकणाकार सूर्य ग्रहण प्रस्तावित था. इसे देखने के लिए जिला स्तर पर भी कई संगठनों ने खास तैयारी कर रखी थी, लेकिन अचानक मौसम में बदलाव के कारण खबर लिखे जाने तक कोरबा में लोग सूर्य ग्रहण नहीं देख पा रहे हैं.
रायपुर में भी नहीं दिखा सूर्य ग्रहण
राजधानी रायपुर में भी सूर्य ग्रहण को लेकर सभी लोगों में उत्साह था, लेकिन बादल छाने से सूर्यग्रहण दिखाई नहीं दिया. बदलते मौसम के कारण राजधानी में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी होती रही. इसके कारण सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं दिया.