बिलासपुर: शुभम विहार में 29 मार्च से 5 अप्रैल तक सोलापुरी माता की पूजा आयोजित की गई थी, जिसे कोरोना वायरस के अलर्ट और प्रशासन की निर्देश को देखते हुए स्थागित कर दिया गया है. प्रशानिक अनुमति और कोरोना वायरस के कारण आगामी आदेश तक कार्यक्रम रद्द किया गया है.
गौरतलब है कि महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के कारण देशभर में धार्मिक और समाजिक आयोजनों को बंद किया जा रहा है, जिससे ज्यादा संख्या में लोग एक साथ एकत्रित न हों और ये वायरस, लोगों में न फैले. इसी के तहत देशहित-जनहित को ध्यान में रखते हुए के सोलापुरी माता उत्सव समिति ने बड़ा फैसला लिया है. प्रशानिक अनुमति और कोरोना वायरस के कारण आगामी आदेश तक कार्यक्रम स्थगित किया गया है.
बता दें कि इस दौरान समिति के अध्यक्ष एन गोविंद राजू,कार्यकारिणी अध्यक्ष यू मुरली राव, सचिव, एन रमणा मूर्ती समेत उपाध्यक्ष जी राजा रावसमेत कई लोग मौजूद रहे.