गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही रेस्ट हाउस में उस समय हड़कंप मच गया जब मरवाही विधायक केके ध्रुव अपने कार्यकर्ताओ के साथ बैठे हुए थे. तभी उनकी नजर अचानक एक सांप पर पड़ी. रेस्ट हाउस में उनके कमरे में एक सांप दिखा. जिसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ तत्काल कमरे से बाहर निकले. जिसके बाद रेस्ट हाउस में मौजूद कर्मचारियो ने सांप को बाहर निकाला तब कहीं जाकर विधायक और उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली.
बगैर मास्क के घूम रहे लोगों पर चला पुलिस का डंडा
अधिकारियों को दी सूचना
विधायक केके ध्रुव मरवाही के लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के कमरे में रुके थे. अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान वहां एक सांप दिखा. सांप को देखते ही विधायक और समर्थक कमरे से सावधानीपूर्वक बाहर निकल गए. विधायक ने कहा कि सही वक्त पर सांप पर नजर पड़ गई. नहीं तो अनहोनी भी हो सकती थी. विधायक ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी और सांप को बाहर निकालने और परिसर को सुरक्षित करने के निर्देश दिए.