ETV Bharat / state

smuggling of ganja in bilaspur: बिलासपुर में दुकान और मकान से बिक रहा था गांजा, दो आरोपी गिरप्तार - रतनपुर क्षेत्र में गांजा बिक्री

बिलासपुर पुलिस ने गांजा बिक्री करने वाले दो लोगों को गांजा सहित पकड़ा है. बेलगहना क्षेत्र में किराना दुकान के आड़ में गांजा बिक्री करने वाले दुकानदार के साथ रतनपुर क्षेत्र में गांजा बिक्री करते हुए एक महिला पुलिस की गिरफ्त में आई है.इस मामले में किराना की दुकान की आड़ में एक शख्स गांजा की बिक्री कर रहा था. यानी इलाके में इस दुकान को लोग गांजे वाली दुकान के नाम से जानते थे.

Ganja shop in Bilaspur
न्यायधानी बनते जा रही गांजा का गढ़
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:23 PM IST

बिलासपुर : बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि ''उन्हें 8 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सोनसाय नवांगाव में रहने वाले धनसाय गोड़ किराना दुकान की आड़ में गांजे की बिक्री करता है.पुलिस मौके पर पहुंची तब वह गुमराह करने लगा. जिसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गांजा बेचने की बात स्वीकार कर ली. इस दौरान आरोपी से 2 किलो 700 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 37500 रुपए आंकी गई है.


आरोपी पहले भी जा चुका है जेल : धनसाय गोड़ 2010 में हत्या के मामले में जेल गया था. जो साल 2015 में रिहा होकर आने के बाद किराना दुकान खोलकर अपने काम में लगा था. इसी बीच उसने दुकान की आड़ में अपने अवैध काम को संचालित करना शुरु किया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस को इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी मिली है. मामले मे बेलगहना पुलिस आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्रवाई और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो अकेला नहीं है जो दुकान की आड़ में गांजा बेचने का अवैध धंधा करता है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक लिस्ट तैयार की है. जिसके सहारे अब अन्य लोगों की गिरफ्तारियां भी होंगी.

ये भी पढ़ें- युवा पीढ़ी को नशे के भंवर से निजात दिलाएगी बिलासपुर पुलिस

रतनपुर में गांजा बेचने वाली महिला गिरफ्तार : दूसरे मामले में रतनपुर बांसाझाल में गांजा के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रतनपुर पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि बासाझाल निवासी महिला अपने घर मे बिक्री के लिए गांजा रखी है. टीम बनाकर पुलिस ने वहां पड़ताल की. तब महिला के कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद किया है. जिसका अनुमानित कीमत 20,000 रूपए है.पुलिस ने गांजा को विधिवत जब्त कर महिला को जेल भेजा है.

बिलासपुर : बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि ''उन्हें 8 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सोनसाय नवांगाव में रहने वाले धनसाय गोड़ किराना दुकान की आड़ में गांजे की बिक्री करता है.पुलिस मौके पर पहुंची तब वह गुमराह करने लगा. जिसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गांजा बेचने की बात स्वीकार कर ली. इस दौरान आरोपी से 2 किलो 700 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 37500 रुपए आंकी गई है.


आरोपी पहले भी जा चुका है जेल : धनसाय गोड़ 2010 में हत्या के मामले में जेल गया था. जो साल 2015 में रिहा होकर आने के बाद किराना दुकान खोलकर अपने काम में लगा था. इसी बीच उसने दुकान की आड़ में अपने अवैध काम को संचालित करना शुरु किया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर पुलिस को इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी मिली है. मामले मे बेलगहना पुलिस आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्रवाई और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो अकेला नहीं है जो दुकान की आड़ में गांजा बेचने का अवैध धंधा करता है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक लिस्ट तैयार की है. जिसके सहारे अब अन्य लोगों की गिरफ्तारियां भी होंगी.

ये भी पढ़ें- युवा पीढ़ी को नशे के भंवर से निजात दिलाएगी बिलासपुर पुलिस

रतनपुर में गांजा बेचने वाली महिला गिरफ्तार : दूसरे मामले में रतनपुर बांसाझाल में गांजा के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रतनपुर पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि बासाझाल निवासी महिला अपने घर मे बिक्री के लिए गांजा रखी है. टीम बनाकर पुलिस ने वहां पड़ताल की. तब महिला के कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद किया है. जिसका अनुमानित कीमत 20,000 रूपए है.पुलिस ने गांजा को विधिवत जब्त कर महिला को जेल भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.