बिलासपुर: सकरी के सतीश्री ज्वेलर्स में लूट की कोशिश के दौरान हुए गोलीकांड की जांच के लिए 6 टीम गठित कर दी गई है. बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीम का गठन किया है. टीम पूरी घटना की जांच करेगी. फिलहाल सभी अपराधियों की तलाश जारी है. गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को गोली चलने की घटना से पूरा शहर दहल उठा था.
उसलापुर नेचरसिटी के पास घटना हुई थी. मुख्यमार्ग पर स्थित सतीश्री ज्वेलर्स में कुछ अज्ञात लोग पहुंचे थे. बंदूक की नोंक पर संचालक से लूट की कोशिश की गई थी. सीसीटीवी पर घटना रिकॉर्ड हुई थी. तस्वीरों में संचालक से हाथापाई साफ साफ दिख रही थी. संचालक आलोक सोनी को कंधे और हाथ में दो गोलियां लगी थी.
पढ़ें: बिलासपुर में फायरिंग: ज्वेलरी दुकान संचालक को बदमाशों ने मारी गोली
टीम में तीन थानेदार शामिल
सतीश्री ज्वेलर्स लूट और गोलीकांड के जांच के लिए बनाए गए टीम में तीन थानेदारों को शामिल किया गया है. इसमें तारबाहर, सिरगिट्टी और सकरी थाना प्रभारी के नाम शामिल है. अन्य अधिकारी भी जांच की निगरानी कर रहे हैं.
टीम को मिली अलग-अलग जिम्मेदारी
एक टीम को मौके पर आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर लुटेरों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए लगाया गया है. एक टीम अलग-अलग CCTV के फुटेज की जांच कर रही है. संदेह के दायरे में आए लोगों की जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके अलावा बैग और बाइक के नंबर प्लेट की भी जानकारी ली जा रही है.
पढ़ें: बिलासपुर: लालखदान में गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
संचालक आलोक सोनी हैदराबाद रेफर
अपराधियों ने सतीश्री ज्वेलर्स के संचालक आलोक सोनी को गोली मार दी थी. गंभीर रूप से घायल आलोक को तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में उनका उपचार डाक्टरों देखरेख में चल रहा था. उनके हाथ में लगी एक गोली निकाल ली गई. वहीं, एक अन्य गोली उनकी पसली के पास जाकर फंस गई है. प्रक्रिया जटिल होने के कारण आलोक को हैदराबाद के अस्पताल रेफर किया गया है. अब हैदाराबाद स्थित निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है.